मक्सी । लायंस क्लब मक्सी सेवा भावना से ओतप्रोत होकर 22 जनवरी 2026 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पुराना थाना परिसर, नगर पति हनुमान मंदिर के पास, मक्सी में सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है।
यह शिविर समाज के स्वास्थ्य संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जहां सीबीसी जांच, लिपिड प्रोफाइल, ब्लड शुगर, लिवर फंक्शन टेस्ट (एलएफटी), थायरॉयड टेस्ट (टी3/टी4), पैरासाइट एग्स तथा आयुर्वेदिक परामर्श जैसी निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाते हुए समय पर बीमारियों का पता लगाने में सहायक सिद्ध होते हैं, जिससे असाध्य रोगों से बचा जा सकता है।
लायंस क्लब मक्सी द्वारा यह पहल सामाजिक कल्याण के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो वर्ष भर विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से समाज सेवा में अग्रणी रहा है
डॉ कमला आर्या, CMHO और डॉ. भूदेव मेहता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में पीएचसी मक्सी टीम तथा आयुर्वेद विभाग की टीम द्वारा यह सेवा निःशुल्क प्रदान की जा रही है, जो सरकारी प्रयासों का उत्कृष्ट उदाहरण है।
मक्सी तथा नजदीकी क्षेत्रों के सभी नागरिकों से अपील है कि इस शिविर में बड़ी संख्या में भाग लें तथा अपने परिवार-जनों को भी साथ लाएं। आपकी सक्रिय भागीदारी से न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य लाभ होगा अपितु समाज सेवा को गति भी मिलेगी।