झाबुआ के 9 आरक्षक की हुई पदोन्नति एसडीओपी थाना प्रभारी ने दी बधाई
आरक्षक महेंद्रसिंह बने प्रधान हुई पदोन्नति
थांदला। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेश जीओपी क्र. 148/21 द्वारा निरंतर उच्च स्तर पर कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया किये जाने के निर्देश जारी किये गये है । समय – समय पर जारी संशोधन आदेश / निर्देशों के क्रम में स्थानापन्न रूप से कार्यवाहक तौर पर आरक्षकों को प्रधान आरक्षक का उच्च पद का प्रभार देने के कार्यालयीन आदेश अनुसार 10 वर्ष से अधिक सेवा अवधि के अनुसार जारी वरिष्ठताक्रम सूची में लाये गये आरक्षकों को पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर ग्रामीण रेंज, इन्दौर द्वारा अनुमोदन पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा झाबुआ जिलें के आर. डीएसबी रमेश सेमलिया, आर. 183 राजेश, आर. 488 दीपक जगताप, आर. 551 धर्मेंद्र अर्जने, आर. 416 रमेश जमरा, आर. 202 महेंद्र, आर. 103 महेंद्रसिंह, आर. 246 चंदरसिंह, आर. 225 राकेश अदि 9 आरक्षकों को अस्थाई रूप से इकाई में वास्तविक रिक्त पदों पर आगामी आदेश तक कार्यभार ग्रहण करने की दिनांक से स्थानापन्न रूप से कार्यवाहक तौर पर प्रधान आरक्षक के उच्च पद का सशर्त प्रभार के आदेश दिए है।
उक्त आरक्षकों की पदोन्नति होकर प्रधान आरक्षक (हेड कॉन्स्टेबल) बनाये जाने पर सम्बन्धित कर्तव्य स्थल पर हर्ष व्याप्त है। आरक्षक थांदला एसडीपीओ कार्यालय पर सेवा दे रहे महेंद्रसिंह के पदोन्नति पर एसडीओपी एम. एस. गवली व थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने प्रधान आरक्षक का प्रतीक लाल फीता पहनाकर उन्हें पदोन्नति की बधाई दी। इस अवसर पर पूरे पुलिस स्टॉफ ने उपस्थित होकर महेंद्र सिंह को माला पहनाते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी। उल्लेखनीय है कि महेंद्रसिंह बतौर आरक्षक थांदला में लम्बे समय से सेवा दे रहे है व इनका सूचना तंत्र बहुत मजबूत होकर अपराधी तत्व में इनका ख़ौफ़ भी है। उनके पदोन्नति की खबर जैसे ही मीडिया के जरिये सबको पता लगी वैसे ही उनके शुभ चिंतकों ने उन्हें बधाई दे रहे है।