इंदौर , (देवेन्द्र साहू)इंदौर शहर एक बार फिर भक्ति, श्रद्धा और राममय वातावरण में सराबोर होने जा रहा है। वर्णिनी धाम, एम.आर. 9 रोड, रोबोट चौराहा के पास आगामी 11 जनवरी से 19 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली संगीमय श्रीराम कथा अपने 20वें वर्ष में प्रवेश कर रही है।

कथा का शुभारंभ 11 जनवरी 2026 (रविवार) को प्रातः 10 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। प्रतिदिन कथा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा, जिसमें प्रभु श्रीराम के आदर्श, मर्यादा और जीवन दर्शन की दिव्य झलक देखने को मिलेगी।
इस धार्मिक अनुष्ठान का विशेष आकर्षण 19 जनवरी 2026 (सोमवार) को आयोजित महाप्रसादी समारोह रहेगा, जो शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा। कथा व्यास के रूप में पं. नारायण शास्त्री जी (कांटाफोड़ वाले) श्रीराम कथा का रसपूर्ण वर्णन करेंगे।
कार्यक्रम में संत समाज की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी, जिसमें परम पूज्य संतवर श्री पंकजमोहनदास जी महाराज, बुंदेलखंड पीठाधीश्वर श्री सीताराम जी महाराज, एवं पूज्य बाल साध्वी कृष्णानंद जी महाराज (वृंदावन) श्रद्धालुओं को आशीर्वचन प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक राजेश राय एडवोकेट,वीरेंद्र कोल,विनोद मिश्रा
और आयोजक पन्नालाल कुमावत (अध्यक्ष)रामयज्ञ गुप्ता, कैलाश चौहान, संतोष यादव, निक्की राय शैलेश केमरे, आशीष शिवहरे,लक्की शिवहरे,चेतन भाटी ,गौरव राय (एडवोकेट) आदि
आयोजन को सफल बनाने में शक्ति फाउंडेशन, पारमार्थिक सेवा संस्थान, इंदौर का विशेष योगदान है। आयोजकों ने समस्त रामभक्तों से इस पावन अवसर पर परिवार सहित उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
