दशहरा मैदान पर सूर्य नमस्कार विद्यालयीन बच्चों द्वारा किया गया
सूर्य नमस्कार अपने आप में एक पूर्ण साधना एवं आध्यात्मिक अभ्यास है क्योंकि इसमें आसन , प्राणायाम, मंत्र और ध्यान की तकनीकी शामिल है कलसिंह भाबर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजजा
थांदला से विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस
नगर के दशहरा मैदान में 16 वे खेल युवा महोत्सव में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया छात्र, छात्राओं, जन प्रतिनिधि गण ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार के तीन चक्रों के साथ अनुलोम, विलोम, भ्रामरी और प्राणायाम किया।
प्रतिभागियों ने आकाशवाणी पर प्रसारित विभिन्न योग अभ्यासों में हिस्सा लिया उपस्थित छात्र छात्राओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के उद्बोधन को सुना इस अवसर पर पूर्व अजजा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, गो सेवा प्रमुख एवं वरिष्ठ पार्षद राजू धानक, वरिष्ठ पीटीआई पंकज व्यास,पत्रकार सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय, विवेक व्यास खंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी, विद्यालय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी कहा की शासन के निर्देशानुसार आज स्थानीय दशहरा मैदान पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया गरिमामय कार्यक्रम में नगर के तीन विद्यालयीन बच्चों द्वारा भागीदारी की गई।
इस अवसर पर कलसिंह भाबर ने अपने उद्बोधन में कहा की सूर्य नमस्कार अपने आप में एक पूर्ण साधना एवं आध्यात्मिक अभ्यास है क्योंकि इसमें आसन , प्राणायाम, मंत्र और ध्यान की तकनीकी शामिल है श्री भाबर ने बच्चों से स्वास्थ संबंधी अनेकों सवाल जवाब कर बच्चों को प्रोत्साहित किया अपने कहा की वर्तमान में पाश्चात्य संस्कृति की चपेट में युवा वर्ग जा रहा है इससे दूर रहे वही सनातनी संस्कृति को अपनावे आपने बच्चों को हिंदी माह के बारे में बताया।
राजू धानक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
बहरहाल सूर्य नमस्कार बच्चों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ दुःख इस बात का की ऐसे आयोजन में एक भी विभाग के एक भी अधिकारी, कर्मचारी स्थानीय जन प्रतिनिधि गण (सैकड़ों में दो की उपस्थिति) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराना मुनासिब नहीं समझा
खंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी ने जन प्रतिनिधि गण विद्यालय स्टाफ एवं बच्चों का आभार माना।
