हैप्पी पटेल’ के पीछे की कहानी: जानें विर दास ने कैसे किया आमिर खान को कन्विंस ?
विर दास ने हाल ही में अपनी आने वाली डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस को लेकर आमिर खान से मुलाकात के इंडिया पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जब कोई सुपरस्टार किसी प्रोजेक्ट पर सच में भरोसा करता है, तो वह किस तरह पूरे दिल से उसका साथ देता है। उस पल को याद करते हुए विर ने कहा कि आमिर को जिस ऊँचे मुकाम पर रखा जाता है, उसे देखते हुए उनके पास जाना थोड़ा डराने वाला अनुभव था।
विर ने कहा, “वह इतने ऊँचे पायदान पर हैं कि आप उनसे ज़्यादा बातचीत ही नहीं कर पाते। मैंने करीब 10 साल तक आमिर सर से बात नहीं की थी। फिर मैंने उन्हें मैसेज किया और लिखा, ‘आमिर सर, क्या मैं आपको कॉल कर सकता हूँ?’ उन्होंने जवाब दिया, ‘हां, अभी कॉल करो।’ और जब उन्होंने फोन उठाया, तो ऐसा लगा जैसे हम हर हफ्ते बात करते हों।”
इसके बाद विर ने यह भी बताया कि उन्होंने कितनी साफगोई से आमिर खान के सामने अपनी फिल्म का आइडिया रखा। विर ने कहा, “तो मैंने उनसे कहा, ‘सर, मेरे पास एक फिल्म है और मैं चाहता हूं कि आप ही इसे बनाएं। अगर आप इसे नहीं बनाएंगे, तो कोई और भी नहीं बनाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘ठीक है, अगले हफ्ते आकर मुझे नैरेशन दो।’ मैंने आज तक कोई ऐसा सुपरस्टार नहीं देखा जो इतना सहज हो और इतनी जल्दी मिलने का वक्त दे दे। मैंने उन्हें नैरेशन दिया और उसके बाद नौ बार और नैरेशन हुए। उनकी सबसे बड़ी चिंता हमेशा स्क्रिप्ट को लेकर होती है। नौ नैरेशन के बाद उन्होंने कहा, ‘थोड़े पैसे लो और पांच सीन शूट करके दिखाओ।’ मैंने टेस्ट शूट किया और फिर उन्होंने कहा, ‘गो ऑन फ्लोर्स।’
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस को विर दास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मोना सिंह, शरीब हाशमी और मिथिला पालकर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 16 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
