उज्जैन । मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक नगरी उज्जैन में 26वें अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन की शुरुआत धार्मिक परंपरा के साथ की गई। आयोजन समिति ने सम्मेलन का पहला औपचारिक निमंत्रण भगवान चिंतामन गणेश एवं श्री महाकालेश्वर बाबा को अर्पित कर आयोजन की सफलता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
चार दिवसीय यह अंतर्राष्ट्रीय हास्य महोत्सव 8 से 11 जनवरी तक कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन में आयोजित होगा। इसका भव्य समापन 11 जनवरी सायं 7 बजे मुक्ताकाशी रंगमंच पर किया जाएगा।
इस वर्ष आयोजन में देश के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और लीजेंड स्टैंडअप कॉमेडियन आशीष विद्यार्थी तथा इंडियाज़ लाफ्टर चैंपियन के विजेता रजत सूद अपनी दमदार और हास्य से भरपूर प्रस्तुतियाँ देंगे। दोनों कलाकार 11 जनवरी को मंच पर मुख्य आकर्षण के रूप में श्रोताओं को ठहाकों से सराबोर करेंगे।
घर-घर पीले चावल देकर आमंत्रण
सम्मेलन के संस्थापक संयोजक डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि आयोजन समिति शहर में घर-घर जाकर पीले चावल देकर श्रोताओं को आमंत्रित करेगी, ताकि अधिक से अधिक परिवार इस सांस्कृतिक पर्व में सहभागिता कर सकें।
26 वर्षों की सांस्कृतिक विरासत
यह आयोजन विगत 26 वर्षों से हास्य, साहित्य, कला और संस्कृति का प्रतिष्ठित मंच बना हुआ है। सम्मेलन का उद्देश्य वरिष्ठ कलाकारों के साथ नए व उभरते कलाकारों को भी अवसर देना है।
महोत्सव के प्रमुख कार्यक्रम
8 जनवरी (सायं 7 बजे) — ओपन माइक (कॉमेडी व कविता) | अभिरंग नाट्यगृह
9 जनवरी (सायं 7 बजे) — संगीत संध्या | अभिरंग नाट्यगृह
10 जनवरी (सायं 7 बजे) — नृत्य प्रतियोगिता | अभिरंग नाट्यगृह
11 जनवरी (प्रातः 9 बजे) — कवि समागम, देशभर से लगभग 200 कवि होंगे शामिल
विशेष आकर्षण: आशीष विद्यार्थी और रजत सूद की प्रस्तुतियाँ
साहित्य, हास्य और कला का अद्भुत संगम
ठहाका महोत्सव उज्जैन की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसमें हास्य, साहित्य और कला का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।