इंदौर। सकल पंच साहू वैश्य बाथली समाज, सिलावटपुरा, इंदौर की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 14 दिसंबर 2026 को साहू नगर स्थित साहू परिसर में आयोजित की गई। बैठक सायं 6 बजे से 8 बजे तक चली, जिसकी अध्यक्षता समाज की अध्यक्षा श्रीमती भावना साहू ने की।
बैठक में समाज के महासचिव श्री मुन्ना लाल हल्कुराम साहू द्वारा प्रस्ताव का वाचन किया गया। इस दौरान भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी जयंती के अवसर पर इंदौर की समस्त इकाइयों को सम्मिलित करते हुए दिनांक 15 मार्च 2026 को एक भव्य एवं ऐतिहासिक जुलूस निकालने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम की सफलता हेतु भोजन प्रसादी सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर उनके सदस्यों का मनोनयन किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कर्मा वंशी समाज के लगभग 8000 स्वजातीय बंधुओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।
समन्वय समिति को यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वह कर्मा वंशी समाज के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों से संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आमंत्रित करे, ताकि समाज की एकता, संगठन और शक्ति को शासन-प्रशासन के समक्ष प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जा सके।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
