इंदौर, 09 दिसम्बर,2024/ श्री महाराष्ट्रीय सोमवंशीय सकल पंच महार समाज द्वारा भगवान मल्हारी मार्तंड की भव्य पालकी यात्रा निकली जायेगी। यात्रा 14 दिसम्बर, 2025 रविवार को सुबह 11 बजे श्री राममंदिर, मोती तबेला से प्रांरभ होकर हरसिद्धि स्थित श्री मल्हारी मार्तंड मंदिर पर समाप्त होगी।
केन्द्रीय अध्यक्ष नारायण गायकवाड एवं उप सरपंच विजय टपाल द्वारा बताया गया कि पालकी यात्रा के समापन स्थल पर यात्रा में शामिल समाजजनों के लिये चलित भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा । यात्रा में सम्पूर्ण समाजजन परिवार सहित पारंपरिक वेशभूषा धारण कर यात्रा में शामिल होंगे। भव्य एवं ऐतिहासिक पालकी यात्रा के सफल आयोजन के लिये सचिव संतोष सिंगारे, किशोर बावस्कर, सुभाष निकुमकर, राजेश सासदिये, लखन अडाव, लक्की टपाल, भैया बावस्कर, गोविंद पंवार, मनीष मोरे, अरूण पंवार, जीवन सोनोने सहित नवयुवक मण्डल एवं महिला मण्डल को जवाबदारी सौंपी गयी हैं।
