40 वर्ष से अधिक आयु केवयस्कों के लिए भारत का पहला पूर्ण एकीकृत वेलनेस इकोसिस्टम
मुंबई, : सीरियल उद्यमी तनूरा स्वेथा मेनन ने वेलनेस आइकन और फिटनेस चैंपियन सुनील शेट्टी के साथ मिलकर एजवेल की शुरुआत की घोषणा की है। 40 वर्ष से अधिक आयु के वयस्कों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया यह भारत का पहला समग्र वेलनेस इकोसिस्टम है। इसमें एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स,हेल्दी एजिंग सॉल्यूशन्स और लॉन्गेविटी पर केंद्रित कम्युनिटी प्लेटफॉर्म्स को एक साथ जोड़ा गया है। एजवेलसिर्फ प्रोडक्ट्स का लॉन्च नहीं है, बल्कि सह-संस्थापक तनूरा स्वेथा मेनन, मितलाज और शाहिन फर्झीन केजीवन अनुभवों पर आधारित एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य आंदोलन की शुरुआत है। उन्होंने भारत में बुज़ुर्गों की जरूरतें,छूटे हुए अवसर और मौजूदा व्यवस्थाओं की कमियाँ करीब से समझीं और हर परिवार के लिए एकीकृत वेलनेस इको सिस्टम तैयार किया है।दृष्टिकोण (विजन)विज्ञान-आधारित न्यूट्रास्यूट्रिकल्स, डिजिटल वेलनेस कम्युनिटी प्लेटफ़ॉर्म, प्रिवेंटिव हेल्थ सॉल्यूशन्स और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए लिविंग स्पेसेस—इन सभी के एकीकृत दृष्टिकोण के माध्यम सेएजवेल का उद्देश्य उम्र बढ़ने को “कमी” नहीं, बल्कि “जीवन का जश्न मनाने वाला चरण” मानने का है। संस्थापिका तनूरा स्वेथा मेनन भारत की एक प्रतिष्ठित बिजनेस लीडर और सीरियल उद्यमी हैं। उन्होंने Herbs Hugs(भारतभर में 100+ किऑस्क और 11 SKUs वाला आयुर्वेदिक पर्सनल केयर ब्रांड, तथा पुरुषों के लिए 10 SKUs वाला विशेष उप-ब्रांड Bhishma) और Zoul & Zera (भारत, दुबई, ओमान, मालदीव और मॉरीशस में मौजूद 0–6 वर्ष के बच्चों का अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड) जैसे कई सफल ब्रांड्स का निर्माण किया है। क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु से एमबीए करने के साथ-साथ लगभग 36 देशों की सोलो यात्रा से प्राप्त अनुभवों ने उन्हें वैश्विक वेलनेस की गहरी समझ दी है। इसी ज्ञान को उन्होंने भारतीय ‘हेल्दी एजींग’ के क्षेत्र में आगे बढ़ायाहै। उनकी आत्मकथात्मक पुस्तक “थट्टमिट्टा मेनोथी” में उनके बिजनेस निर्माण से लेकर व्यक्तिगत परिवर्तन तक की यात्रा को दर्शाया गया है।
“जब मैं चालीस वर्ष की हुई, तो वह मुझे किसी संकट की तरह नहीं लगा—उसने मुझे आईना दिखाया। वह
थकान जिसे मैंने नज़रअंदाज़ किया था, वे हार्मोनल बदलाव जिन्हें मैंने महत्व नहीं दिया, और वेलनेस से जुड़ी
वे कमियाँ जिन पर मैंने कभी ध्यान नहीं दिया—सब कुछ साफ़ दिखाई देने लगा। अपने ही स्वास्थ्य को समझने की कोशिश करते हुए मुझे महसूस हुआ कि लाखों भारतीय उम्र से जुड़े ऐसे ही शांत संघर्षों से गुजर रहे हैं। एजवेल उसका मेरा उत्तर है—एक ऐसी पहल जो शक्ति का उत्सव मनाती है, बदलावों को समर्थन देती है,
और ‘प्रिवेंशन, कम्युनिटी और क्लैरिटी’ को अच्छे जीवन जीने के हमारे सबसे बड़े साधन बनाती है,” ऐसा
एजवेल l की संस्थापिका तनूरा स्वेथा मेनन ने कहा।
ब्रैंड एम्बैसडर -बॉलीवुड के वेलनेस पायनियर, फिटनेस आइकॉन और कई वेलनेस स्टार्टअप्स के मेंटर सुनील शेट्टी एजवेल के साथ सक्रिय और समग्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने चार दशकों का अनुभव लाते हैं। फिल्म अभिनेता और उद्यमी के
रूप में उनकी विशिष्ट पहचान से आगे बढ़ते हुए, वे यह दर्शाते हैं कि अनुशासन, नियमितता और उद्देश्यपूर्ण
जीवनशैली ही ‘हेल्दी एजींग’ की असली पहचान है।
एजवेल के ब्रांड एम्बैसडर और मेंटर सुनील शेट्टी ने कहा, “मैं हमेशा मानता हूं कि एजवेल का मतलब
है Living Well—एक ऐसा जीवन जो उद्देश्यपूर्ण, मजबूत और आनंद से भरा हो। एजवेल के माध्यम से, 40
वर्ष से ऊपर का हर भारतीय इस वेलनेस यात्रा की शुरुआत अपने लिए कर सकता है। इस साझेदारी को लेकर
मुझे सबसे ज़्यादा खुशी इस बात की है कि हम सिर्फ उत्पाद नहीं दे रहे—हम एक ऐसा स्वास्थ्य और वेलनेस
आंदोलन बना रहे हैं, जो हमारी समृद्ध आयुर्वेदिक परंपरा को आधुनिक विज्ञान से जोड़ता है और लोगों की
वास्तविक जीवन-शैली के अनुरूप वेलनेस दिनचर्या तैयार करता है।
AgeWell के बारे में मुझे सबसे ज़्यादा प्रभावित करने वाली बात उसके संस्थापक हैं। जब मैं तनूरा और उनके
बेटे शाहिन से मिला—एक 20 साल का युवा, जिसने अपनी माँ के चालीस की उम्र में आए बदलावों को करीब
से देखा और उनके लिए, साथ ही उनके जैसी लाखों महिलाओं और पुरुषों के लिए कुछ अर्थपूर्ण बनाने का
निर्णय लिया—तभी मुझे समझ में आया कि यह वाकई कुछ अलग है।
मां और बेटे के बीच का वह रिश्ता, वह समझ—पीढ़ियों के बीच की यही कड़ी आज भारत के लिए सबसे ज़्यादा
ज़रूरी है।
वेलनेस मेरे जीवन का हमेशा से एक महत्वपूर्ण और निरंतर हिस्सा रहा है। और इस उम्र में मैं लोगों को यह
दिखाना चाहता हूँ कि एजिंग का असली जादू खुद को लगातार प्रासंगिक, ऊर्जावान और जुड़ा हुआ बनाए रखने
में है। एजवेल मेरे मूल्यों से पूरी तरह मेल खाता है— बिना खुद को वंचित किए अनुशासन रखना, परंपरा
और नवाचार का साथ लाना, और यह दृढ़ विश्वास कि हमारी चालीस, पचास, साठ और उसके बाद की हर उम्र
ताकत का चरण होती है, गिरावट का नहीं। जिन भारतीयों ने उम्र को अपनी सीमा नहीं बनने दिया, उन सभी
के लिए आत्मविश्वास और जुड़ाव से भरपूर जीवन का संदेश देने पर मुझे गर्व है।”
इकोसिस्टम
वेलनेस प्रोडक्ट्स: सौंदर्य, ऊर्जा, हार्मोनल संतुलन, लाइफ़स्टाइल हेल्थ और ब्लड शुगर मैनेजमेंट में सहायक 25
आयुर्वेद–विज्ञान आधारित हाइब्रिड न्यूट्रास्यूट्रिकल्स, एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स और हेल्दी एजिंग प्रोडक्ट्स
शामिल हैं। इनमें निम्नलिखित हीरो प्रोडक्ट्स प्रमुख हैं:
– AgeWell DAWN — भारत का पहला रक्तशाली लाल चावल के फ्लेक्स वाला रेडी-टू-ईट ब्रेकफ़ास्ट
सीरियल
– Harmoni — प्राकृतिक वज़न प्रबंधन और स्लिमिंग कैप्सूल
– Aura, Tandem, Eterna, Torq और Sugarcalm — लक्ष्य आधारित वेलनेस और लॉन्गेविटी समाधान
(Targeted Healthy Ageing Solutions)
