शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण आदि पर नवाचार के लिए दिए सुझाव
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 नवम्बर 2025
आकांक्षी विकासखण्ड गौरेला में नीति आयोग के स्टेट नोडल श्री शिवम मिश्रा के नेतृत्व में एक व्यापक क्षेत्रीय भ्रमण किया गया। इस भ्रमण के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों का निरीक्षण किया गया, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की गुणवत्ता और उनमें आने वाली चुनौतियों की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्लॉक के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण केंद्रों का दौरा किया, जिसमें बस्ती पंचायत के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, शासकीय प्राथमिक विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र शामिल रहे। नीति आयोग की टीम ने विशेष रूप से गौरेला के सुदूर क्षेत्र में स्थित बस्ती ग्राम में अनेक बुनियादी जरूरी संस्थाओं का निरीक्षण किया और स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने पर विशेष जोर देते हुए अच्छे नवाचार सुझाए गए साथ ही विद्यार्थीयो को पढ़ाई में रुचि बढ़ाने के तरीके बताए गए।
टीम ने प्राथमिक शालाओं में मध्याहन भोजन की सामग्री और उसकी गुणवत्ता का भी जायजा लिया, विद्यालय के बच्चों से मिले और उनसे विभिन्न विषयों पर सवाल-जवाब किए। स्टेट नोडल शिवम मिश्रा और आकांक्षी ब्लॉक फेलो मनीष श्रीवास ने बच्चों से सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे व आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के प्रारम्भिक विकास को गति देने वाले कार्यों को सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा व खेल खेल में पढ़ाई, बाल गीत, पोषण सप्ताह, पोषण चौपाल, सुपोषण भोज जैसे कार्यों पर विशेष जोर देने की सलाह दी। एंक्वाज सर्टिफाइड उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया, स्वास्थ्य सुविधाओं में टीकाकरण हाइपर टेंसन, डाइबिटीज, टीबी के मरीजों की रिचेकिंग पर फोकस किया गया व स्वास्थ्य केंद्र में हो रहे कार्यों की सराहना की गई। लमना ग्राम में स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठकर उनके कार्यों का ब्यौरा एवं उनके लिए संस्थागत क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने रिवॉल्विंग फंड का सही इस्तेमाल करने पर चर्चा की गई।
लमना ग्राम की समूह की महिलाओं के डीजे, जेनरेटर, कंस्ट्रक्शन, मिक्चर मशीन, पशुपालन व खेती जैसे अनेक कार्यों से आत्मनिर्भर भारत की छाप दिखाई दी। श्री मिश्रा ने स्व सहायता समूह के कार्यों की सराहना करते हुए महिलाओं का मनोबल बढ़ाया और समूह में क्रय-विक्रय से संबंधित ब्यौरे का हिसाब के लिए रजिस्टर बनाने कहा। टीम ने टूरिज्म मड हाउस का निरीक्षण कर स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे गतिविधियों की जानकारी ली। विजिट के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद गौरेला श्रीमती शुभा मिश्रा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संजीव शुक्ला, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विकासखंड गौरेला श्रीमती सुषमा केशरी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एस के अर्गल, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से डीपीएम अभिषेक जायसवाल, बीपीएम चंद्रकला राज, एफपीओ फैजल एवं कृषि विभाग से प्रकाश यादव उपस्थित रहे।
