तहसील लॉगिन में 25 नवम्बर तक किया गया है अतिरिक्त समय का प्रावधान
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 नवम्बर 2025
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में एकीकृत किसान पोर्टल के नवीन पंजीयन तथा पंजीकृत फसल-रकबे में संशोधन की कार्रवाई के लिए तिथि में वृद्धि करते हुए 25 नवम्बर 2025 तक तहसील लॉगिन में अतिरिक्त समय का प्रावधान किया गया हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन कृषि विभाग द्वारा परिपत्र जारी कर दिया गया है। आदेश के परिपालन में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने तहसीलदार पेण्ड्रारोड, पेण्ड्रा, मरवाही एवं सकोला को पत्र जारी कर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा निर्धारित समय में एकीकृत किसान पोर्टल में कृषकों का पंजीयन पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। ज्ञात हो कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 धान खरीदी हेतु डूबान, वन पट्टाधारी कृषकों का कैरी फारवर्ड, नवीन पंजीयन शेष रहने की जानकारी दी गई है, जिसके परिप्रेक्ष्य में एक सप्ताह का अतिरिक्त समय देते हुए नियमानुसार यथोचित कार्रवाई की अपेक्षा की गई है। पंजीयन के संबंध में टोल फ्री नंबर एग्रीस्टैक हेल्पडेस्क 1800-233-1030 एवं खाद्य विभाग का टोल फ्री नंबर 1800-233-3663 पर सहायता ले सकते हैं।
