उत्तर बस्तर कांकेर, 17 नवम्बर 2025
नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) के पांच साल पूरा होने पर 18 नवम्बर को जिले में व्यापक स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि अपने विभाग के साथ-साथ अधीनस्थ कार्यालयों, आम जनता, जनप्रतिनिधियों, जिला में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं सहित सभी वर्गों को इस अभियान में शामिल करें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए क्यू आर कोड को स्कैन कर ऑनलाइन माध्यम से व्यापक स्तर पर नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ कराना सुनिश्चित करें।
