प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को प्रदान किया गया आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र
बालोद, 03 नवंबर 2025
जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव समारोह के शुभारंभ अवसर पर रविवार 02 नवंबर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा एवं अतिथियों के द्वारा ’बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत जिले के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र भी प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके अंतर्गत मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डौण्डी में अध्ययनरत कु. रिया केवट को 05 हजार, प्रयास आवासीय विद्यालय पिनकापार की छात्रा कु. भूमिका को 02 हजार, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय झलमला की छात्रा कु. संध्या को 07 हजार एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुसुमकसा की छात्रा कु. ग्रेसी साहू को 05 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। इसी तरह मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बालोद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत देवारभाट के श्री शंभूराम, श्रीमती मथुरा बाई, श्री अक्तुराम, श्रीमती संतरी बाई एवं श्री परमेश्वर को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत हीरापुर के श्री तेजराम, श्री जोहन लाल, श्री गजेन्द्र एवं ग्राम पंचायत देवारभाट की श्रीमती कुमारी बाई तथा ग्राम पंचायत जगतरा के दिनेश कुमार, श्री असोबाई निषाद, श्री जागेश्वरी को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के हाथों से प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र मिलने पर हितग्राही बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे।
