सौर ऊर्जा का उपयोग घरेलु उपभोक्ताओं के लिए मासिक बिजली बिल में कमी करने के अलावा शेष विद्युत ऊर्जा आर्थिक लाभ का भी बनेगा जरिया
बालोद, 03 नवंबर 2025
कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बालोद द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत जिले के घरेलु उपभोक्ताओं को अपने घर की छत, आंगन, बरामदे या समीपस्थ खाली भूखंड पर रूफ टाॅप सोलर प्लांट स्थापित करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि घरेलु उपभोक्ताओं के पास इस योजना का लाभ लेनेे हेतु सुनहरा अवसर है। इस योजना के माध्यम से घरेलु उपभोक्ता सौर ऊर्जा का उपयोग कर मासिक बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी लाने के साथ-साथ उपभोक्ता शेष विद्युत ऊर्जा को छोड़कर छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की लाईन ग्रिड में जोड़कर आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सौर ऊर्जा के उपयोग से देश को हरित ऊर्जा की ओर अग्रसर करने में योगदान देने के अलावा कार्बन प्रदूषण में कमी लाने में भी मददगार साबित होगा। इसके साथ ही यह योजना पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ नागरिकों के लिए आर्थिक रूप से अत्यंत लाभकारी है। उपभोक्ता अपने घरों के छतों में रूफ टाॅप सोलर प्लांट लगाक अपने घरों के छतों को आय का स्त्रोत भी बना सकते हैं। कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बालोद ने बताया कि इस योजना अंतर्गत बालोद जिले के 87 लोगों को सब्सिडी मिल चूकी है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत अपने-अपने घरों में रूफ टाॅप सोलर प्लांट लगाने घरेलु उपभोक्ताओं को आवश्यक जानकारी एवं मदद उपलब्ध कराने विभाग के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं की दूरभाष की जानकारी भी सार्वजनिक की जा रही है। इसके अंतर्गत सहायक अभियंता एच के यादव बालोद मोबाईल नं +91-9893265456, एच के हिरवानी गुरूर +91-9617223100, मनी राम तारम डौण्डीलोहारा मोबाईल नंबर +91-7354454602, विशाल विक्रम सिंह दल्लीराजहरा मोबाईल नंबर +91-7828981158, कनिष्ठ अभियंता कु. अंजली ठाकुर बालोद मोबाईल नंबर +91-7089046309, अनंत श्रीवास्तव झलमला मोबाईल नंबर +91-8982200237, नेहा साहू खपरी मोबाईल नंबर +91-969161102, दुष्यंत कुमार पोया गुरूर मोबाईल नंबर +91-7974502477, चुम्मन ठाकुर पलारी मोबाईल नंबर +91-7470347744, हेमंत कुमार करभाल करहीभदर मोबाईल नंबर +91-8305942118, श्वेता देशमुख पुरूर मोबाईल नंबर +91-9826139244, रूपेश कुमार पटेल डौण्डीलोहारा मोबाईल नंबर +91-7489841674, ओम प्रकाश धुर्वे सुरेगांव मोबाईल नंबर +91-8770870254, कु. नीलम जेवरतला मोबाईल नंबर +91-9340624837, कु. एकता डौण्डी मोबाईल नंबर +91-8435361676, सुनील ठाकुर दल्लीराजहरा मोबाईल नंबर +91-7224005055, श्रीमती कविता साहू दल्लीराजहरा मोबाईल नंबर +91-7489691800, कु. गीतिका देवरी मोबाईल नंबर 6232943520 पर संपर्क कर संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
