तराना | 30 अक्टूबर अवैध गोवंश परिवहन पर कार्रवाई करते हुए तराना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन बछड़े और बोलेरो पिकअप वाहन जप्त किया है। वाहन की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है
तराना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बोलेरो पिकअप में मवेशी भरकर शाजापुर की ओर से मक्सी की दिशा में ले जाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एबी रोड टोल के पास रात करीब 8.30 बजे घेराबंदी की।
थोड़ी देर बाद एक बोलेरो पिकअप टोल पार करती दिखाई दी। पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें क्रूरता पूर्वक तीन गाय के बच्चे (बछड़े) भरे हुए मिले। जांच में सामने आया कि बछड़ों का अवैध रूप से वध करने के उद्देश्य से परिवहन किया जा रहा था।
वाहन में सवार तीनों व्यक्तियों को पुलिस ने मौके पर ही हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम चेतन पिता अम्बाराम खिच्ची निवासी तारिया सरवटे नगर इंदौर, आशिष पिता कमल मुंगिया और कमल पिता बाबूलाल मुंगिया निवासी ग्राम पटाड़ी बरोठा जिला देवास (हाल निवास भवानी नगर, सावेर रोड, इंदौर) बताए।
तीनों के खिलाफ थाना तराना पर अपराध क्रमांक 482/25, गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने 03 बछड़े बोलेरो पिकअप वाहन (एमपी 41 जेडजी 5187), कीमत लगभग ₹4,00,000 जप्त किया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी रामनारायण सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक रविन्द्र कटारे, आरक्षक अरविंद, दीपक, अमरदीप और अर्चित की सक्रिय भूमिका रही।
