महिलाओं की एकता, प्रेरणा और सशक्तिकरण का रहा अद्भुत संगम
मोहला 30 अक्टूबर 2025
दिशा महिला आजीविका संकुल संगठन, मोहला द्वारा वार्षिक अधिवेशन आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, सरपंच ग्राम पंचायत मोहला श्री गजेन्द्र पुरामें, ग्राम पटेल श्री होरी लाल साहू उपस्थित रहे।
अधिवेशन में अतिथियों द्वारा संकुल संगठन के आजीविका साधन के रूप में ऑटो रिक्शा का शुभारंभ किया गया। इस पहल से महिला स्व-सहायता समूहों के आत्मनिर्भरता को नई पहचान मिलेगी। कार्यक्रम में संगठन की पदाधिकारियों ने वर्षभर की गतिविधियों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें वार्षिक टर्नओवर, आय-व्यय विवरण तथा आगामी कार्ययोजना शामिल रही। इसके साथ ही लखपति दीदियों ने अपनी सफलता तथा कृषि एवं पशु सखियों ने अनुभव साझा किए। मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदियों एवं पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में नई प्रेरणा उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया। इस अवसर पर संकुल संगठन की सभी सदस्य, ग्रामवासी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
