उज्जैन। दीपावली के पावन अवसर पर सामाजिक संस्था श्री बच्छ 208 ने शहर के जरूरतमंद परिवारों के बीच खुशियां बांटने का अनूठा कार्य किया। संस्था के तत्वावधान में 1000 परिवारों को मिट्टी के दीपक, रंगोली सामग्री और फटाके वितरित किए गए।
संस्था के संस्थापक दिगपाल सिंह पंवार ‘दिग्गी बना’ ने बताया कि हर वर्ष दीपावली पर संस्था द्वारा 10 दिवसीय सेवा आयोजन किया जाता है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को त्योहार से जुड़ी सभी आवश्यक सामग्री उपहारस्वरूप दी जाती है। उन्होंने कहा, “जब बच्चों और परिवारों के चेहरों पर उपहार पाकर खुशी दिखाई देती है, तभी हमारी दीपावली सार्थक होती है।”
कार्यक्रम में संस्था के सम्राट बना, सागर भाई, जितेंद्र भाटी, वसीम भाई, वीरेंद्र बना, श्याम बना, दीपक निगम, हर्षू बना, किशोर मालवीय, ऋषभ जैन, नीलेश जैन सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की जानकारी अमित माथुर ने दी।
