https://www.youtube.com/live/Q40YEO_M2ao?si=xMGk-2eUwfQFHaQJ
उज्जैन जिले के तराना से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में फसल क्षतिपूर्ति की राशि हस्तांतरित की। साथ ही उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को सब्सिडी राशि का अंतरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन भी किया।
