सतना में डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि हम सब हिन्दू और सनातनी हैं, अंग्रेजों ने हमें बांटा है. संघ प्रमुख ने हिन्दू एकता पर जोर देते हुए हुए कहा कि चाहे किसी भी धर्म या भाषा से हों, हम सब एक हैं. उन्होंने अहंकार छोड़कर आत्मचिंतन पर जोर दिया. इसके साथ ही आगे कहा कि एक दिन हम अपना हक वापस लेंगे, जो अविभाजित भारत का हिस्सा था.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत मध्यप्रदेश के सतना पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा सिंधी कैंप स्थित मेहर शाह दरबार के नए भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान संघ प्रमुख ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं. सभी सनातनी और हिन्दू हैं. हमारे बीच एक अंग्रेज ने फूट डाली है संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कहा कि आज हम खुद को अलग कहते हैं, लेकिन चाहे हम किसी भी धर्म या भाषा से जुड़े हों, सच्चाई यह है कि हम सब एक हैं, हम हिंदू हैं. चालाक अंग्रेजों ने हमसे युद्ध किया और हम पर राज किया. उन्होंने हमारी आध्यात्मिक चेतना छीन ली और हमें भौतिक वस्तुएं दे दीं. तभी से हम लोग एक दूसरे अलग मानते आए हैं.
