कनासिया। अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर सर का उनके पैतृक गांव कनासिया में ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर हरिद्वार धर्मशाला के अध्यक्ष रमेश पटेल एवं युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौधरी का भी सम्मान हुआ।
राधा कृष्ण युवा मंच कनासिया के मंच पर विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य विकास भारती ने लीलाधर सर को साफा पहनाकर सम्मानित किया। वहीं भारतीय जनता पार्टी तराना मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र डॉन ने पुष्पमाला अर्पित की। मां शारदा युवा मंच झंडा चौक पर भी सरपंच विक्रम पटेल द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
समारोह में पवन पटेल, उमाशंकर आर्य, अर्जुन सर, पवन सर, जीवन सुनानियां, ओम पटेल सर और घनश्याम सुनानिया , शुभम पटेल, बलराम पटेल, विशाल भारती, कपिल ठाकुर, राममूर्ति देथलिया, स्वप्निल सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे। जैन परिवार ने भी लीलाधर सर का विशेष सम्मान कर समरसता का संदेश दिया।
अपने प्रेरक उद्बोधन में लीलाधर सर ने कहा—
“यह केवल मेरी जीत नहीं, यह पूरे समाज की जीत है। बेटियों को शिक्षा देना मेरा संकल्प है और युवाओं की बेरोजगारी दूर करने के लिए मैं हर संभव सहयोग करने को सदैव तैयार हूं। आप छोटा व्यापार करें या बड़ा — मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।”
अंत में लीलाधर सर ने समस्त ग्रामीणों एवं समाजजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा—
“आप सभी ने जो प्रेम, सम्मान और विश्वास मुझे दिया है, वह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। ईश्वर से प्रार्थना है कि मां शारदा और प्रभु श्री राम आप सभी को सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। मेरे दरवाजे समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए सदैव खुले हैं। हृदय से आप सभी को प्रणाम एवं धन्यवाद।”