बलरामपुर, 29 सितंबर । छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रामविचार नेताम अपने गृह ग्राम सनवाल प्रवास के दौरान उस समय भावुक हो गए जब उन्हें जानकारी मिली कि गांव की ९० वर्षीय बुजुर्ग फूल कुंवारी देवीबीमार हैं। बिना किसी विलंब के मंत्री नेताम अपनी धर्मपत्नी पुष्पा नेताम के साथ बीते देर रात उन्हें देखने पहुंच गए।
फूल कुंवारी देवी को देखकर मंत्री नेताम इतने भावुक हो गए कि उन्होंने स्वयं अपने हाथों से उन्हें दूध पिलाया और पुरानी स्मृतियों में खो गए। उन्होंने कहा, अपनी मां के बाद यदि मैं किसी को मां का दर्जा देता हूं, तो वह फूल कुंवारी देवी ही हैं। मेरा पूरा बचपन इनके आंचल की छांव में बीता है। आज भी वे दिन याद आते हैं तो मन भर आता है।
मंत्री नेताम ने बताया कि, जब उन्हें गांव में उनके स्वास्थ्य के बारे में पता चला, तो वह खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा, यह परिवार हमेशा मेरे सुख-दुख का साथी रहा है। जो आशीर्वाद, स्नेह और आत्मीयता मुझे यहां से मिली है, उसका ऋण जीवनभर नहीं चुका सकता।
मुलाकात के दौरान उन्होंने फूल कुंवारी देवी का हालचाल जाना और उन्हें भावनात्मक संबल भी दिया। मंत्री दंपती की इस आत्मीय मुलाकात ने गांववासियों के दिल को भी छू लिया। इस दौरान गांव में एक भावनात्मक और आत्मीय वातावरण देखने को मिला। लोग मंत्री नेताम की सरलता और संवेदनशीलता की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।
