बलरामपुर, 27 सितंबर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक है। यहां पर आपको अजीबोगरीब डॉक्टर देखने को मिलेंगे। ऐसे डॉक्टर आप जीवन में कभी नहीं देखे होंगे। यहां इलाज दवाई से पहले झाड़-फूंक से करी जाती है। अगर झाड़-फूंक से बात नहीं बनी तो इसके बाद इंजेक्शन लगाएंगे। एक एक इंजेक्शन पांच पांच सौ रूपये से अधिक के कीमत के आते है। जो गरीबों के पॉकेट ढीले कर दे।
ऐसे फर्जी डॉक्टर के कारण कई लोगों के जान पर भी बन जाती है। इनकी डिग्री की जांच की जानी चाहिए। फिलहाल बीते दिनों बलरामपुर के एक मेडिकल संचालक के हाथों एक मासूम की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया है। विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सभी मेडिकल स्टोर्स इत्यादि की जांच की जा रही है।
बलरामपुर जिले के सीएमएचओ ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि, जिले के सभी छह अनुभागों के बीएमओ को आदेश दिया गया है। ताकि झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा, क्लीनिक और मेडिकल स्टोर्स की जांच की जाएगी। जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
