बिलासपुर, 26 सितंबर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद को 32 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इस मामले में रिश्वत इंजीनियर विशाल ने अपने भाई कुणाल आनंद के माध्यम से ली। सीबीआई के इस आरोप में रिश्वत देने वाले ठेकेदार सुशील झाझरिया और उसके कर्मचारी मनोज पाठक को गिरफ्तार किया था। अब चीफ इंजीनियर विशाल आनंद के भाई कुणाल आनंद ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से एक आपराधिक रिट याचिका दायर की है। इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होने जा रही है और चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की बेंच में इस मामले को लेकर सुनवाई होगी।
