पुणे, 21 सितंबर: ब्रिजस्टोन इंडिया पूरी दुनिया में एडवांस्ड मोबिलिटी सॉल्यूशंस पेश करने और सस्टेनेबल टायर्स बनाने में सबसे आगे है, जिसने आज घोषणा की कि कंपनी भारत सरकार के जीएसटी दर में कटौती के फैसले के बाद इसका फायदा अपने ग्राहकों तक पहुँचाएगी नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी, जिससे कमर्शियल और पैसेंजर गाड़ियों के सभी ग्राहकों को फायदा होगा। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि, कीमतों में यह कटौती उनके प्रीमियम, स्टैंडर्ड और स्पेशलिटी टायरों की पूरी रेंज पर लागू होगी।
इस मौके पर ब्रिजस्टोन इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री राजर्षि मोइत्रा ने कहा, “सरकार के इस फैसले में मोटर वाहनों के इकोसिस्टम को मजबूत करने की दूरदर्शी सोच की झलक दिखती है, और इसके लिए हम माननीय प्रधानमंत्री और सरकार को धन्यवाद देते हैं। जीएसटी में इस कटौती का फायदा अपने ग्राहकों तक पहुँचाना ब्रिजस्टोन इंडिया के लिए गौरव की बात है, जिससे न सिर्फ दाम कम होंगे बल्कि आवागमन के सस्टेनेबल और सुरक्षित तरीकों को भी बढ़ावा मिलेगा।”
ब्रिजस्टोन इंडिया ने हमेशा देश की प्राथमिकताओं के साथ कदम मिलाकर चलने का प्रयास किया है, जिसमें सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन से लेकर ग्राहकों को ध्यान में रखकर शुरू की गई पहल शामिल हैं। हम बेहतर गुणवत्ता के साथ समाज की सेवा के अपने संकल्प पर कायम हैं और बीते 29 सालों से भारत में सुरक्षित परिवहन में निवेश कर रहे हैं और उसे बढ़ा रहे हैं। जीएसटी का फायदा ग्राहकों तक पहुँचाने की इस पहल से जाहिर है कि, कंपनी पारदर्शिता और भरोसा कायम रखने के इरादे पर अटल है, साथ ही इससे ग्राहकों के साथ उसका पुराना रिश्ता और भी मजबूत होता है।
ब्रिजस्टोन इंडिया ऐसे प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह समर्पित है, जिसमें शानदार प्रदर्शन, टिकाऊपन और सुरक्षा का मेल हो, साथ ही आवागमन का अधिक कुशल और मजबूत इकोसिस्टम तैयार करने में आगे बढ़कर योगदान दे रहा है। इसके अलावा, कंपनी अपने सिद्धान्तों को बनाए रखने और सुरक्षा प्रदान करने पर ध्यान दे रही है, साथ ही इनोवेशन करने और अपने डीलरों एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स के नेटवर्क को लगातार सहयोग देने की कोशिशों को जारी रखा है।
- ब्रिजस्टोन इंडिया का परिचय:
ब्रिजस्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने वर्ष 1996 में अपने कारोबार की शुरुआत की थी, जो ब्रिजस्टोन कॉरपोरेशन ग्रुप की एक कंपनी है। मार्च 1998 में मध्य प्रदेश के खेड़ा में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना के साथ, ब्रिजस्टोन ने भारत में बने ब्रिजस्टोन टायर्स को भारतीय सड़कों पर उतारने का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। वर्ष 2013 में पुणे के चाकन में एक और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना के साथ, कंपनी ने अपनी सुविधाओं का विस्तार किया। कंपनी के इंदौर प्लांट ने वर्ष 2023 में अब तक 100 मिलियन टायर बनाने की उपलब्धि हासिल की। 25 साल की इस छोटी सी अवधि में, ब्रिजस्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड OEM एवं रिप्लेसमेंट, दोनों बाज़ारों में सबसे बड़ी टायर कंपनियों में से एक बन गई है।
ब्रिजस्टोन कॉर्पोरेशन का परिचय:
ब्रिजस्टोन टायर्स एवं रबर के क्षेत्र में पूरी दुनिया में सबसे आगे है, जिसे आवागमन के लिए सुरक्षित और स्थायी समाधान उपलब्ध कराने में विशेषज्ञता प्राप्त है। कंपनी का मुख्यालय टोक्यो में स्थित है, जो दुनिया भर में 130,000 से अधिक लोगों को रोजगार देती है और 150 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में अपना कारोबार करती है। ब्रिजस्टोन बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी की मदद से प्रीमियम टायरों तथा अत्याधुनिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस का एक विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो उपलब्ध कराता है, साथ ही दुनिया भर में लोगों के आवागमन, जीवन जीने, काम-काज तथा खेल-कूद के तरीकों को बेहतर बनाता है।
