ग्राम बंजारी, थाना धामनोद के सिंगाजी भंडारे से मासूम बालक लापता, धामनोद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया

४ साल का पुष्पेंद्र मालीवाङ गुम, धामनोद पुलिस ने जारी किया वितंतु संदेश, आसपास के थानों में तलाश तेज़
माडल (संवाददाता विजेंद्र चिंटू पाल) मांडल में दिनांक 16 सितम्बर 2025 को ग्राम बंजारी, थाना धामनोद, जिला धार में धार्मिक आयोजन सिंगाजी महाराज का भंडारा चल रहा था। गाँव के अधिकांश लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित थे। अचानक गाँव का मासूम बालक पुष्पेंद्र मालीवाङ, उम्र
लगभग 4 वर्ष 4 माह, कहीं गुम हो गया। पुष्पेंद्र, पिता का नाम जितेन्द्र मालीवाङ, जाति भील, गाँव का ही रहने वाला है। परिवार ने सोचा कि. बच्चा खेलते-खेलते कहीं आसपास ही होगा, लेकिन जब काफी देर तक खोजने पर भी वह नहीं मिला, तो पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। गाँव वालों और परिजनों ने, हर जगह तलाश की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। 17 सितम्बर 2025
को घटना की सूचना, थाना धामनोद में दी गई। पुलिस ने मामला अपराध क्र. 464/2025 पंजीबद्ध किया और इसे धारा 137 (2) बी.एन.एस. के अंतर्गत अपहरण का मामला मानते हुए गंभीरता से जाँच शुरू कर दी। थाना प्रभारी धामनोद ने, तत्काल आसपास के थानों पुलिस थाना नौगांव, सादलपुर, पीथमपुर, कोतवाली, सागौर सेक्टर-1 कानवन, बदनावर, कोतवाली, नालछा, माण्डव, अमझेरा, सरदारपुर, राजगढ़ राजर्जीद, कुक्षी, बाग, टाण्डा, डही, मनावर, धरमपुरी, गंधवानी में थाना प्रभारीयो को वितंत् संदेश जारी कर
दिया, ताकि सभी थानों में इस गुमशुदा बालक की तलाश की जा सके। आदेश के अनुसार, यदि किसी भी थाना क्षेत्र में इस बालक के बारे में कोई सूचना या सुराग मिले, तो तुरंत थाना धामनोद को सूचित किया जाए।
