देवेन्द्र साहू “नादान”
इंदौर-। इंदौर महानगर का जाना माना शिक्षा संस्थान आईपीएस कॉलेज है । वहां परिसर के रास्ते पर ड्रमों में पौधे लगे हुए हैं और उन ड्रमों पर लिखा है “वृक्ष लगाओ” ।
पौधे लगाना छोड़कर सीधे बड़े बड़े वृक्ष लगाने की यह अपील इस रास्ते से गुजरने वालों को अजीब लग रही है।
हम सभी के लिए यह जानकारी बहुत आसानी से समझ में आने वाली है कि कभी भी वृक्ष न बनते हैं , न लगते हैं और नहीं …लगाए जाते हैं।
वृक्ष किसी बीज के पुष्पित, पल्लवित होकर पौधा बनने , पेड़ बनने और इसके बाद बड़ा पेड़ हो जाने की पूरी प्रक्रिया है।
यह प्रकिया प्रकृति के संरक्षण में , जंगल के दुश्मनों से बचते बचाते हुए बरसों बरस चलती है। तब जाकर कोई बीज अपने वृक्ष बन जाने की यात्रा पूरी करता है।
लगते हैं।
बहरहाल उच्च शिक्षा देने वाले संस्थान में वृक्ष लगाने की यह अपील साहित्यिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
ऐसा विश्वास किया जाना चाहिए कि
आई पी एस संस्थान में हिन्दी भाषा के प्राध्यापक इस बारे में जरुर ध्यान देंगे।
