निप्र, जावरा मध्यप्रदेश सरकार में जो कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) का था उस विभाग के कई कार्य अब जल निगम के हवाले कर दिए गए हैं, प्रदेश के रतलाम जिलें कि पंचायतों में जल जीवन मिशन के कार्य शुरू तो हुए लेकिन कार्य कई पंचायतों में पूर्ण हुआ तो कहीं रोड़ कि खुदाई के बाद अस्त व्यस्थ दिखाई दे रहे हैं, वर्तमान में पीएचई विभाग हैडपंप सुधार कार्य को निरंतर रखने में सीमित कर दिया गया जावरा उपखंड में पदस्थ सहायक यंत्री प्रियांशी दुबे का जावरा लगभग आठ वर्ष का कार्यकाल रहा कार्यकाल के दौरान कई पंचायतों में पेयजल व्यवस्थाओं पर कार्य किया जिनमें जल जीवन मिशन के कार्य वे निराकरण नहीं कर पाई, जल जीवन मिशन अंतर्गत कई कार्य जल निगम अंतर्गत विभाग बदल जाने से अधर में रह गए कई पंचायतों में जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य पूरा होना था वे पूर्ण नहीं हो पाए जिसमें जड़वासा पंचायत सरपंच द्वारा जावरा एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देकर समस्या बताते हुए कहा कि पंचायत में मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड प्रोजेक्ट के तहत रतलाम द्वारा पाइप लाइन से घर घर तक जल सप्लाई किया जाना था जहां कंपनी द्वारा पेयजल कनेक्शन नहीं किए गए पंचायत की सी. सी निर्माण सड़कों को खोदने के बाद मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं किया गया जिससे सड़कों पर नाले का पानी बहाव से सड़कों पर मरम्मत न होने के कारण गड्ढों में जल भर रहा हैं जिससे ग्रामवासी परेशान हो रहे हैं । पंचायत सरपंच को जावरा एसडीएम सुनील जायसवाल द्वारा समस्या पर निराकरण हेतु आश्वाशन दिया गया।
