मंडलेश्वर / (माधव एक्सप्रेस ) नवागत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पूर्वा मंडलोई ने गत दिनों कार्यभार संभाला प्रशासनिक व्यवस्थाओं के चलते जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने प्रशासनिक फेर बदल किया तत्कालीन एसडीएम अनिल जैन ने लगभग ढाई वर्ष तक अपनी जिम्मेदारियों को निभाया किंतु प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए जिला मुख्यालय पदस्थ किया । सुश्री पूर्वा मंडलोई ने कार्य भार संभालते ही जिला कलेक्टर मित्तल की कार्यप्रणाली के नक्शे कदम पर कार्य करने की शुरुआत कर डाली जिस प्रकार जिला कलेक्टर कार्यालय में आमजनों से मिलने के दौरान कार्यालय कर्मचारी उपस्थित महिला पुरुष की जानकारी जैसे नाम ,कहा से आए, क्या कार्य है मेसेज बतौर रिकॉर्ड किया जाकर मुलाकात होती है ठीक उसी तर्ज पर एसडीएम पूर्वा मंडलोई ने भी आमजन से मुलाकात की । कार्य संभालने के दौरान ही नर्मदा जलस्तर बढ़ता देख ग्रामीण आंचल में राजस्व टीम के साथ धमकते ग्रामीजनों से मिली । एसडीएम पूर्वा ने खरगोन डिप्टी कलेक्टर पदस्थ रहकर जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की कार्यप्रणाली को जाना पहचाना आज उसी तर्ज पर अपने कार्य निर्वाहन करने में जुटी है । महेश्वर तहसील की आमजन नागरिकों ने आस लगाए है कोई तो अवैध कार्य करने वालों पर प्रशासनिक शिकंजा कसेगा । एसडीएम सुश्री मंडलोई को ग्राम पंचायत कतरगांव सरपंच माधुरी के खिलाफ शिकायत की शिकायतकर्ता ने कहा कि सरपंच ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र से निर्वाचित हुई जिसकी जांच भी भोपाल स्तरीय छानबीन समिति द्वारा की गई इसके बावजूद वित्तीय अधिकार पर रोक नहीं लगाई जा रही है एसडीएम सुश्री मंडलोई ने कहा नियम अनुसार कार्यवाही होगी ।
महेश्वर तहसील जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कई खामियां है आमजन परेशान है ग्रामीण शिकायतें करने के बाद भी निराकरण नहीं होता मैदानी कामकाज को जानने के लिए नवागत प्रशासनिक अफसर उम्मीद की किरण के साथ मैडम पूर्वा निकलेगी जहां सब केवल उम्मीदें लगाए जनता टकटकी लगाए बैठी है ।
