‘‘खम्मा खम्मा हो रामा रुनिजे रा धणिया, अजमल घर अवतार लियो‘‘
छप्पन भोग लगाकर की महाआरती
नलखेड़ा (प्रदीप चौबे) /माधव एक्सप्रेस। नगर के भेसौदा कचनारिया मार्ग पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर रामदेव जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में बाबारी भक्तों द्वारा भाग लिया गया। नगर में ध्वज यात्रा का चल समारोह भी निकाला गया। बाबा रामदेव सेवाधाम समिति नलखेड़ा के द्वारा रामदेव जन्मोत्सव कार्यक्रम सोमवार और क्या हाल-चाल को बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। भादुडी दूज रामदेवजी के जन्मोत्सव पर नगर में प्रातः 9 बजे गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से ध्वज यात्रा का चल समारोह बैंड-बाजों के साथ निकाला गया। जिसमें बाबा के सेवक गणेश सोनी हाथ में निशान ध्वज लेकर चल रहे थे। फूलों से सुसज्जित रथ में बाबा रामदेवजी के चित्र को सजा कर रखा गया था। स्थान- स्थान पर भक्तों द्वारा पूजा अर्चना कर आरती की गई।दोपहर 11:00 बजे से मंदिर प्रांगण में भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बाबा के भक्तों द्वारा भाग लेकर प्रसादी ग्रहण कर बाबा के दर्शन किए।जन्मोत्सव के अवसर पर रामदेव मंदिर पर बाबा के समक्ष छप्पन भोग लगाकर दोपहर 1:30 बजे बाबा के सेवक गणेश सोनी द्वारा महाआरती की गई।
रविवार को रात्रि 8 बजे से मंदिर प्रांगण में जम्मा जागरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया,जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा रामदेवजी के जीवन पर आधारित भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
कचनारिया में भी रही रामदेव जन्मोत्सव की धूम
तहसील के ग्राम कचनारिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर भी रामदेव जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हवन अनुष्ठान कर ग्राम में ध्वज यात्रा निकाली गई।
जन्मोत्सव के अवसर पर प्रातः 7 बजे हवन पूजन के साथ बाबा का अभिषेक किया गया। ग्राम में ध्वज यात्रा निशान बनोरी निकाली गई।बाबा के सैकडो भक्तो ने मंदिर में हवन, पूजन कर महाआरती की एवं मंदिर मे निशान व झंडे चढाये गये।
रामदेव भक्त मंडल के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमो के साथ भडारे का आयेजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा भाग लिया गया। जन्मोत्सव के इस मौके पर भक्तो ने जमकर रंग गुलाल उड़ाकर जन्म की खुशियाॅ मनाई।
टीकोन धाम पर महाआरती कर भंडारे का हुआ आयोजन
लोकदेवता बाबा रामदेवजी का जन्मोत्सव कार्यक्रम सोमवार को नगर सहित अंचल के ग्रामों में हर्षाेल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया।
ग्राम टीकोन में हुए आयोजन में रामदेव भक्तों ने भाग लेकर रामदेवजी के दर्शन कर अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु प्रार्थना की तथा महाआरती एवं महाप्रसादी का लाभ लिया। इसी के साथ नगर सहित तहसील के कई ग्रामो में भी रामदेव जी का जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया तथा सभी स्थानों पर निशान व झंडे के साथ रामदेवजी की झांकी सजा कर चल समारोह निकाले गये।
तहसील के ग्राम टीकोन में सोमवार को रामदेवजी का जन्मोत्सव कार्यक्रम हर्ष उल्लास तथा धूमधाम से मनाया गया। रामदेव जी के स्थान पर प्रातः हवन, पूजन व महाआरती का आयोजन हुआ। रामदेव धाम के गुरुजी द्वारा आरती कर भक्तों को आर्शीवाद प्रदान किया गया।
तत्पश्चात यहां से झंडे व निशान का जुलूस प्रारंभ हुआ। इसमें बाबा की गादी पर विराजीत बाबा के सेवक शिवनारायण पाटीदार ‘गुरुजी‘ जिन्हे भक्त ‘बाबा‘ के नाम से भी सम्बोधित करते है, वह भी अश्व पर सवार होकर जुलूस में चल रहे थे। जुलूस में भक्त बाबा रामदेव के जय-जयकारो से आकाश गुंजायमान करते हुवे, नाचते-गाते साथ चल रहे थे।
रामदेव मंदिरजी से प्रारंभ हुआ जुलूस बाबा के निवास स्थित रामदेव जी के स्थान पर पहुचां, जहां पर निशान व झंडा चढाया गया। इसके बाद रामदेवजी की शोभायात्रा पूरे ग्राम में निकाली गई, जो सम्पूर्ण ग्राम का भ्रमण के पश्चात रामदेव जी के स्थान पर पहुंची, जहां पर आरती के पश्चात सभी भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया।
बाबा रामदेव के जन्मोत्सव के अवसर पर रामदेव धाम स्थित बाबा के दरबार को बैलून व फूलों से सजावट कर भक्तो नें वहां श्रद्धा के फूल चढांये। तथा जन्मोत्सव की खुशियां मनाई उसके पश्चात भंडार आयोजित किए गया जहां हजारों लोगों ने महाप्रसादी लेकर धर्म लाभ लिया।
