अयोध्या, 24 अगस्त । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य एवं राज सदन अयोध्या के मुखिया, विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र “पप्पू भैया” का गत रात्रि आकस्मिक निधन हो गया। राज सदन आवास पर “पप्पू भैया” ने अंतिम सांस ली। निधन की सूचना मिलते ही नजदीकी लोग व प्रशासनिक अमला आवास पर पहुंच रहा है।
वे लगभग 71 वर्ष के थे। पप्पू भैया की अंत्यष्टि रविवार दोपहर 12 बजे के बाद सरयू तट पर होगी।
