इंदौर, 23 अगस्त 2025। इंदौर के देवास नाका स्थित आईओसीआई-सीएचएल हॉस्पिटल 114, देवास नाका, इंदौर में शनिवार को ऑर्थोपेडिक विभाग और स्पोर्ट्स इंजरी, फिजियोथेरेपी एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर की शुरुआत की गई।
इसका उद्घाटन प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और एथलीट सुश्री भाग्यश्री सावंत ने किया। उन्होंने कहा कि “खेलों में चोट लगना आम है, लेकिन सही समय पर इलाज और रिहैबिलिटेशन मिलने से खिलाड़ी और मरीज दोनों जल्दी स्वस्थ होकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं।”
नया केंद्र खिलाड़ियों की स्पोर्ट्स इंजरी के इलाज, ऑर्थोपेडिक समस्याओं, कार्डियक और न्यूरो रिहैबिलिटेशन जैसी सेवाओं के लिए समर्पित होगा और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम में श्री एन. सी. मारू (ट्रस्टी एवं समाजसेवी), डॉ. विनय तंन्तुवे (डायरेक्टर एवं एचओडी – ऑर्थोपेडिक्स) और डॉ. पी.के. शर्मा (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, आईओसीआई इंडिया) विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय और राज्य स्तर के कई खिलाड़ी भी शामिल हुए और नए सेंटर की सुविधाओं की सराहना की ।
डॉ. विनय तंन्तुवे (डायरेक्टर एवं एचओडी – ऑर्थोपेडिक्स) ने कहा –“यह नया सेंटर इंदौर और पूरे मध्यप्रदेश में खेल संबंधी चोटों और हड्डी-जोड़ों के इलाज के लिए बेहद मददगार साबित होगा। यहाँ आधुनिक तकनीक और अनुभवी डॉक्टरों की टीम मरीजों को बेहतरीन इलाज देगी।”
डॉ. पी.के. शर्मा (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, आईओसीआई इंडिया) ने कहा –“हम इस सेंटर में रिहैबिलिटेशन और फिटनेस पर खास ध्यान देंगे। हमारा उद्देश्य है कि खिलाड़ी ही नहीं बल्कि आम मरीज भी जल्दी से जल्दी ठीक होकर अपनी सामान्य जिंदगी जी सकें।”
डॉ, रौनक मारू (कार्डियक सर्जन एवं ट्रस्टी ) ने कहा –“यह सेंटर इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे मध्यभारत के लिए फायदेमंद होगी। यहाँ मरीजों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें बड़े शहरों तक इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा।”
कार्यक्रम का संचालन श्री रितेंद्र सिंह तोमर (रीजनल हेड – आईओसीआई) के मार्गदर्शन में किया गया ।
