*अवेध अतिक्रमण के कारण जनित हुई समस्या*
थांदला से विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस
थांदला नगर में विगत तीन दिनों से आ रही जलप्रदाय की समस्या को देखते हुए दल _बल के साथ नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा तीन दिन व रात मे लगे हुए है। किंतु बारिश और आसपास के ड्रेनेज पानी कि वजह से समस्या का कारण बना हुआ है। एचडीपी पाइप में नमी होने के कारण जॉइंट खुलने का खतरा रहता है । कल रात भर कर्मचारियों ने काम करके 3:00 बजे लाइन को ठीक किया। किंतु सुबह कॉलोनी के वाल्व खोले गए उसके आधे घंटे बाद लाइन वापस से खुल गई। सुबह 8:00 बजे थांदला नगर परिषद जॉइंट लेकर के यहां पहुंच चुकी है। लेकिन बारिश के कारण निरंतर नीचे आव का पानी रिसकर आ रहा है।इसी कारण जलप्रदाय में कुछ घंटे की ओर समस्या हो सकती हे। नगर परिषद थांदला जलप्रदाय को लेकर के प्रतिबद्ध है ।टेक्निकल समस्या आ जाने के कारण कुछ समय लग रहा है। इसलिए पानी को कम उपयोग किया जावे ताकि हम जलप्रदाय को सुचारू रूप से चालू कर सकें।
ये आंशिक समस्या हम सबके लिए सबक भी है की पानी कितना आवश्यक है इसलिए सदुपयोग करें,,व्यर्थ पानी ना बहाए…..
