राधाकृष्णन ओबीसी समाज से आने वाले जमीनी नेता, सभी दल उनका समर्थन करें
नई दिल्ली, (माधव एक्सप्रेस)। एनडीए संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का परिचय कर उनकी जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि राधाकृष्णन ओबीसी समाज से आने वाले जमीनी नेता हैं, जो सहज स्वभाव के हैं और राजनीति में खेल नहीं करते। उन्होंने राधाकृष्णन के लंबे सार्वजनिक जीवन और उनकी उपलब्धियों का जिक्र कर कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने अपील की कि विपक्ष सहित सभी दल राधाकृष्णन को सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दें। बैठक में पीएम मोदी ने राधाकृष्णन के साथ अपने पुराने रिश्ते को भी याद किया। उन्होंने कहा कि हम तब से मित्र हैं जब हमारे बाल काले थे। जब राधाकृष्णन चुनाव लड़ रहे थे, तब मैं पार्टी का महासचिव था और उनकी चुनावी रैलियों की तैयारी करने की जिम्मेदारी मेरे ऊपर रहती थी। पीएम ने बताया कि राधाकृष्णन ने पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर और सांसद व राज्यपाल के रूप में हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन का संसदीय और संवैधानिक मामलों का गहरा ज्ञान है, जो उन्हें उपराष्ट्रपति के पद के लिए एक प्रेरणादायक उम्मीदवार बनाता है। इसी बैठक में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की नीतियों पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने 1960 के सिंधु जल समझौते को नेहरू की सबसे बड़ी गलतियों में से एक। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व पीएम नेहरू ने समझौते को बिना कैबिनेट और संसद की सहमति के हस्ताक्षर किया, इसके तहत भारत के 80 फीसदी जल को पाकिस्तान को दे दिया गया, जबकि भारत को केवल 20 फीसदी हिस्सा मिला। उन्होंने कांग्रेस नेता नेहरु के इस फैसले को किसान विरोधी और राष्ट्रीय हितों के खिलाफ करार देकर कहा कि नेहरू ने बाद में अपने सचिव के माध्यम से गलती को स्वीकार किया था, लेकिन तब तक कोई फायदा नहीं हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू ने न केवल देश का बंटवारा किया, बल्कि सिंधु जल समझौते के जरिए दूसरा बंटवारा भी किया। उन्होंने समझौते को राष्ट्रीय हितों के साथ विश्वासघात बताकर कहा कि मोदी सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद समझौते को निलंबित कर ऐतिहासिक गलती को सुधारने का प्रयास किया है। राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। इन्हें एनडीए ने 17 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था। उनकी उम्मीदवारी को पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने सराहा है। राधाकृष्णन की राजनीतिक यात्रा चार दशक से अधिक की है, जिसमें उन्होंने आरएसएस और बीजेपी के साथ मजबूत संबंध बनाए रखे। वह तमिलनाडु के गाउंडर समुदाय से हैं, जो ओबीसी वर्ग का एक प्रमुख समुदाय है।
