रानीगांव में प्रतिष्ठा के लिए आचार्य का भव्य नगर प्रवेश
बाड़मेर । राणीगाँव में नवनिर्मित शिखरबद्ध श्री सुमतिनाथ जिनालय की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज 13 जनवरी से होगा प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु श्री परमात्मा सह प्रतिमाओ सहित परम पूज्य खरतरगच्छाचार्य गुरुदेव श्री जिनमनोज्ञसुरीश्वरजी महाराजा साहेब आदि साधु साध्वी मंडल का आज भव्य शोभायात्रा के साथ नगर प्रवेश संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ों धर्मावलंबी गुरु भक्त जनों ने भाग लिया राणीगाँव में बाड़मेर चौहटन धोरीमन्ना सांचौर सूरत नवसारी जैसलमेर अहमदाबाद छत्तीसगढ़ आदि कई जगह से भक्तजन शोभा यात्रा मे पधारे,गुरु दर्शन~वंदन का लाभ लिया।
गुरु भगवंत व प्रतिमा जी का भव्य शोभायात्रा के साथ नगर प्रवेश हुआ बाड़मेर रानी गांव में नवनिर्मित श्री सुमतिनाथ मंदिर जिनालय की अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज 13 जनवरी से होगा प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु आचार्य मनोज्ञ सागर सुरीश्वर जी एवं साधु साध्वी मंडल का आज भव्य शोभायात्रा के साथ नगर प्रवेश संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ों धर्मावलंबी गुरु भक्त जनों ने भाग लिया रानी गांव में बाड़मेर चौहटन धोरीमन्ना सांचौर सूरत नवसारी जैसलमेर अहमदाबाद छत्तीसगढ़ आधे कहीं जगह से भक्तजनो ने पधार कर शोभा यात्रा मैं चार चांद लगाए