वर्धमान परिवार ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस उत्साह पूर्ण मनाया
सतीश चोपड़ा
इंदौर : जैन सोशल ग्रुप वर्धमान परिवार द्वारा राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया , सर्वप्रथम झंडा वंदन किया , उसके पश्चात् मंगलाचरण के द्वारा कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। विवेक भंडारी और उनकी टीम द्वारा राष्ट्रीय और धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी गई। वर्धमान परिवार के सदस्य गीतों की धुन पर थिरकने लगे और मस्ती में नाचने लगे ! कार्यक्रम के बीच बीच में प्रश्न पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए सतीश चोपड़ा ने बताया कि में बचपन के जीवन को पसंद करता हूँ क्योंकि इस समय कोई तनाव व जिम्मेदारी नहीं होती है , सुनीता मेहता ने एक प्रश्न के उत्तर में कहाँ की यदि में आज जवान होती तो सैनिक बनकर देश की सेवा करती इसके अलावा सतीश रांका, नरेंद्र जैन , कनक दलाल , मीना चोपड़ा , कल्पना सकलेचा ने भी प्रश्नों के उत्तर दिए , बीच बीच में अंताक्षरी भी हुई जिसमे नरेंद्र दलाल , अशोक रेखा हेतावत , नरेश मेहता , नरेंद्र नीता जैन , लता दलाल , सुरेंद्र उषा पगारिया , गिरीश सुनीता नीमा ,मनोहर लाल जैन ने भी अपनी प्रस्तुति दी। आज की आर्केस्ट्रा पार्टी दीपचंद कुसुमलता जैन ,राकेश वीणा जैन , संदीप प्रियंका जैन , रितेश प्रज्ञा जैन परिवार के सौजन्य से थी । इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष नरेन्द्र दलाल ने बताया की हमारा ग्रुप कोई ग्रुप नहीं है बल्कि एक परिवार है 10 वर्ष पूर्व इसकी स्थापना चार उद्देश्यों को लेकर की गई थी प्रेम, एकल सदस्य चाहे वह स्त्री हो या पुरुष को इस ग्रुप से जोड़कर उनके अकेलेपन को दूर करना,वर्ष में एक यात्रा निकालना, सभी मीटिंग दिन में होगी अर्थात् रात्रि भोजन व जमीकंद का त्याग प्रमुख है । सचिव प्रोफेसर सतीश चोपड़ा ने ग्रुप की गतिविधियों के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की हमारा ग्रुप विभिन्न प्रकार की सामाजिक , सांस्कृतिक, पारिवारिक , धार्मिक गतिविधियों के साथ ही साथ राष्ट्रीय पर्व मनाना व समाज सेवा के विभिन्न कार्य करता है । ग्रुप के सचिव दिलीप सकलेचा ने बताया की हमारा ग्रुप पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम और आश्रमों में जाकर दिन-दुखियों की सेवा भी करता है । इस अवसर पर ग्रुप के संरक्षक लाभचंद सुराणा और कोषाध्यक्ष सतीश रांका भी उपस्थित थे ।