उज्जैन . (माधव एक्सप्रेस ) नेशनल इन्श्योरेंस कंपनी के मंडल कार्यालय द्वारा ग्राहक सम्मेलन का आयोजन श्री गंगा होटल देवास रोड उज्जैन में किया गया। इस कार्यक्रम में उज्जैन औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष श्री आनंद बांगर, बॉक्स पैकर्स के मालिक श्री रमेश साबू और अन्य उद्योगपति उपस्थित थे.
इस अवसर पर उप महा प्रबंधक श्री समीर कालरा, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री शैलेन्द्र जोशी एवम् वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री पी सी निहोरे द्वारा मेसर्स टिल्लू इलेक्ट्रिकल्स के मालिक श्री संजय गुप्ता को 67,05,250/- राशि का क्लेम चेक सौंपा गया.
श्री आनंद बांगर ने नेशनल इन्श्योरेंस की साधारण बीमा की त्वरित सेवाओं की सराहना की. वर्तमान में अमेरिका की टैरिफ निति पर भी विचार रखे. श्री रमेश साबू ने बताया कि वे नेशनल इन्श्योरेंस से तब से जुड़े है जब यह कंपनी रूबी के नाम से थी और आज भी वे इसकी सेवाओं से संतुष्ट हैं. श्री संजय गुप्ता ने नेशनल इन्श्योरेंस की दावों के त्वरित निराकरण की प्रशंसा की.
श्री समीर कालरा, उप महा प्रबंधक ने बीमा क्षेत्र में अपने विचार रखते हुए ग्राहक सेवा हेतु प्रतिबद्धता को महत्वपूर्ण कायम रखते हुए त्वरित सेवा हेतु पूर्ण आश्वस्त किया. क्षेत्रीय प्रबंधक श्री शैलेन्द्र जोशी ने ग्राहकों को सर्वोपरि मानते हुए उदबोधित किया. वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री पी सी निहोरे ने अपने उदबोधन में ग्राहकों को सर्वोपरि माना और कुछ नई पालिसियों से अवगत कराया.
कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक अधिकारी श्री चन्द्रशेखर सेन ने किया तथा आभार विकास अधिकारी श्री धर्मेंद्र झांझरी ने प्रकट किया.श्री सरबजीत सिंह विकास अधिकारी ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया
