जिला ब्यूरो अलीराजपुर विजय जैन………..जोबट विधानसभा के ग्राम काना काकड़ विधायक सुलोचना रावत के ग्रह ग्राम में जोबट विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय नेताओं का मिलन समारोह आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्ती गांव एवं प्रदेश प्रतिनिधि जयदीप पटेल की उपस्थिति में हुआ चुकी प्रभारी मंत्री दत्ती गांव ने अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिय एवं पश्चात शाम 5:00 बजे भारतीय जनता पार्टी जोबट विधानसभा के मिलन समारोह में कान्हा काकड़ पहुंचे, कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने सरपंचों एवं कार्यकर्ताओं से प्रदेश शासन की योजनाओं के बारे में बताया एवं लाभान्वित कर पार्टी को आगामी चुनाव में और मजबूत करने का आह्वान किया, जयदीप पटेल ने प्रदेश संगठन के कार्यक्रम अनुसार बूथ स्तर तक विस्तारक की नियुक्ति एवं पंचायतों में सत प्रतिशत पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित हो कहां, विधायक सुलोचना रावत, पूर्व विधायक माधव सिंह डावर, नागर सिंह जी चौहान, किशोर जी शाह, शैलेश जी दुबे, विशाल जी रावत, ने भी संबोधित किया एवं पार्टी की रीति नीति के अनुसार जोबट विधानसभा के विकास की बात कही। कार्यक्रम में सभी जनपद.. अध्यक्ष, सरपंच पार्षद नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला डावर एवं रितेश डावर,दीपक जी चौहान, देवेंद्र श्रीवास्तव, राकेश अग्रवाल, संजय वाणी, विकास माहेश्वरी, अजय जायसवाल , भूपेंद्र डावर, मनीष शुक्ला, अभिजीत मोंटी डावर, हुजैफा असद, विजय जैन, धर्मेंद्र जायसवाल बंटी जायसवाल, अर्जुन अमन कुआं, नरेंद्र परमार, मदन लड्ढा, हिमसिह बारिया, भूपेंद्र कन्हैया लाल चौहान, कालुभाई राठौड़आम्बा, एवं विशाल अरोड़ा वासु सोनी, भरत पंचाल, मांगीलाल जी जैन, काहरुभाई, आदि अनेक कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रमेश मेहता ने किया कार्यक्रम में पधारे समस्त पदाधिकारियों का ढोल मांदल के साथ एवं आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत किया गया एवं तिलक लगाकर आगवानी कर स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया ।