माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में प्रवेशित छात्राओं हेतु आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्नसतीश चोपड़ा
इंदौर : माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ.अशोक सचदेवा जी के निर्देशन व आतिथ्य में नव प्रवेशित छात्राओं हेतु आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। महाविद्यालय की साइंस फेकल्टी के सभी विभागों ने संयुक्त रूप से छात्राओं को विषय के संबंध मे जानकारियां दी । महाविद्यालय में कक्षाएं , उपस्थिति, सीसीई, परीक्षा पैटर्न, संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों , स्पोर्ट्स व लाइब्रेरी के संबंध में जानकारी देने विषय विशेषज्ञ प्राध्यापक , प्रभारी गण तथा आई क्यू ए सी प्रभारी डाॅ.मंजू शर्मा, स्वशासी परीक्षा नियंत्रक डाॅ. दीपाली शर्मा, कैरियर गाइडेंस हेतु डाॅ. सुषमा शर्मा, एन. एस. एस. व रेड क्राॅस हेतु डाॅ.प्रीति भार्गव, एन. सी. सी. हेतु डाॅ. प्रमिला कबीर, एबीसी आईडी व डिजिलाॅकर हेतु डा.संजय हरणे, स्वयं पोर्टल हेतु डाॅ.सरोज महाजन, खेलकूद की जानकारी हेतु डाॅ अनुराग हार्डिया व पुस्तकालय से डाॅ प्रीति श्रीवास्तव छात्राओं के सम्मुख उपस्थित हुए व वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. मंगला दवे व प्राध्यापक गण , जीव- रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. लीना पराड़कर व प्राध्यापक गण, वनस्पति शास्त्र से वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.पुष्पा जैन व प्राध्यापक गण, गणित विभाग से डाॅ. हरणे व कंप्यूटर साइंस विभाग से डाॅ. अमित कनौजिया व भौतिक शास्त्र विभाग से डाॅ प्रीति गडकरी व प्राध्यापक गण उपस्थित रहें वक्तव्य दिया।प्राणी शास्त्र विभाग से विभागाध्यक्ष डाॅ.पद्मजा नायडू व स्टाफ के डा. विभा दुबे, डाॅ दीपाली अंब, डाॅ. रंजना रावत, डाॅ. सरिता सिंधारे, डाॅ. रेशम राजपूत, डाॅ.नगीन खेरदे, डाॅ रूचि बाजपेई, डाॅ. ताज नुदरत कुरेशी व डाॅ प्रियंका परिहार उपस्थित रहें व कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम का संयोजन व व्यवस्था प्राणी शास्त्र के विभागाध्यक्ष द्वारा अन्य सभी विभागों व विभागाध्यक्षों के सहयोग से की गई। मंच संचालन प्राणी शास्त्र विभाग की अतिथि विद्वान डाॅ.रूचि बाजपेई ने किया व आभार प्राणी शास्त्र विभाग की प्राध्यापक डाॅ.विभा दुबे द्वारा माना गया।