कम्पनी के ऊपर किसान ने लगाए आरोप
नलखेड़ा- नगर के समीपस्थ गांव बिसनी के निवासी तथा दात्या गाँव के कृषक कुलदीप अंसल की गरीब 10 बीघा जमीन में खड़ी सोयाबीन की फसल जैविक खाद से खराब हो चुकी है।जानकारी देते हुए किसान कुलदीप अंसल ने बताया कि मेरे द्वारा वीजेए एग्रो बायोकेयर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के एजेंट के जीवन भीलखेड़ी से जैविक खाद लिया गया था मेरे द्वारा सोयाबीन में उसका उपयोग किया उसके बाद मेरी फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है। जानकारी देते हुए बताया कि मेरे द्वारा उपभोक्ता फॉर्म में कंपनी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की जाएगी ।
प्राइवेट कंपनियों से रहे सावधान
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के कई गांव जैसे बिसनी, कचनारिया,पिपलिया से, धरोला,हिरणखेड़ी, गुर्जरखेड़ी, पढ़ाना,मनसा कोहड़िया बड़ागांव तथा कानड मोहन बडोदिया सोयत,सुसनेर,साल्याखेड़ी में इस तरह फसल खराब होने की सूचना प्राप्त हुई है ज्ञात रहे की इस तरह की प्राइवेट कंपनियों से किसानों को सावधान रहना चाहिए वरना बड़ा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ सकता है।