• वंडरशेफ ने किया चाय मैजिक का अनावरण, दुनिया का पहला ऑटोमेटिक टी मेकर, खास भारतीय शैली की चाय के लिए
• रु 4900 की कीमत पर यह टी मेकर जल्द ही रीटेल एवं वंडरशेफ की वेबसाईट पर उपलब्ध होगा
नेशनल, 29 जुलाई, 2025: भारत के अग्रणी किचन अप्लायन्स ब्राण्ड वंडरशेफ ने आज दुनिया के पहले ऑटोमेटिक टी मेकर चाय मैजिक का लॉन्च किया, जिसे खासतौर पर भारतीय शैली की चाय के लिए डिज़ाइन किया गया है। चाय के प्रति भारत के खास लगाव का जश्न मनाते हुए यह लॉन्च कोलकाता में हुआ, जहां वंडरशेफ के सह-संस्थापक शेफ संजीव कपूर और श्री रवि सक्सेना मौजूद रहे।
लॉन्च के अवसर पर चाय मैजिक का लाईव डेमो दिया गया, दर्शकों को मसाला चाय से लेकर अदरक चाय और क्लासिक दूध की चाय से लेकर कश्मीरी काहवा तक-कई तरह की चाय बनाकर दिखाई गई। डेमो ने दिखाया किस तरह चाय मैजिक इस्तेमाल में बेहद आसान है और पूरे नियन्त्रण के साथ स्वादिष्ट चाय तैयार करता है। इसमें चाय बनाने की प्रक्रिया बिना निगरानी के अपने आप पूरी हो जाती है, सिर्फ एक बटन दबा कर आप अपनी मनपसंद चाय का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर शेफ संजीव कपूर ने कहा, ‘‘चाय मैजिक, घर में चाय बनाने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा। यह परम्परा और टेक्नोलॉजी के संयोजन के साथ रोज़ाना में चाय बनाने की सभी मुश्किलों को हल कर देगा जैसे दूध जलना, चाय उबल कर बिखर जाना या एक जैसे स्वाद की चाय न बनना।’
उन्होनें कहा, ‘‘आप इस चाय में अपनी पसंद के साले जैसे अदरक, इलायची, लौंग, काली मिर्च, केसर भी डाल सकते हैं और चाय मैजिक आपके लिए तैयार करेगा चाय का परफेक्ट प्याला। तो बिना कोई मेहनत किए, सिर्फ एक बटन दबा कर आप हमेशा एक जैसे स्वाद वाली चाय का लुत्फ़ उठा सकेंगे- यह इनोवेशन चाय के हर कप के साथ, आराम, आनंद और जादू भरा अहसास देगा।’’
वंडरशेफ के सीईओ श्री रवि सक्सेना ने कहा, ‘‘हमने एक जादूई अप्लायन्स तैयार किया है, जो वास्तव में बेहद उपयोगी है। हर घर में रोज़ाना 2-3 बार इसका इस्तेमाल किया जाएगा। हमें गर्व है कि हमने दुनिया के इस पहले इनोवेशन को भारतीय बाज़ार में उतारा है, जो आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ हमारी चाय की संस्कृति को सम्मान देता प्रतीत होता है।’’
इसकी सुविधा के बारे में बात करते हुए श्री सक्सेना ने कहा, ‘‘सभी इन्ग्रीडिएन्ट्स को एक साथ जार में डालिए, टॉप कंटेनर में दूध डालिए और बटन दबाइए। ताज़ी उबली चाय में सही समय पर दूध अपने आप डिस्पेंस होगा और चाय बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। न पास में खड़े होने की ज़रूरत, न ही उबाल आने पर ध्यान देने की ज़रूरत। चाय बनने के बाद मशीन अपने आप बंद हो जाएगी। बस अपनी चाय को कप में डालिए और स्वादिष्ट चुस्कियों का लुत्फ़ उठाइए।’
चाय मैजिक, रु 4900 की कीमत पर आने वाले सप्ताहों में देश भर के अग्रणी रीटेल आउटलेट्स और वंडरशेफ के ऑनलाईन स्टोर पर उपलब्ध होगा।
पूर्वी क्षेत्र में पहला स्टोर कंपनी ने शेफ संजीव कपूर की मौजूदगी में कोलकाता के सॉल्ट लेक स्थित सिटी सेंटर मॉल में अपने 31वें और पूर्वी क्षेत्र के पहले स्टोर का उद्घाटन भी किया। देश भर में अपना फुटप्रिन्ट बढ़ाने और 2 सालों में अपने एक्सक्लुज़िव ब्राण्ड आउटलेट्स की संख्या को दोगुना करने की योजनाओं के तहत वंडरशेफ ने यह विस्तार किया है।
