तराना – राजसी ठाठ के साथ बाबा श्री तिलभांडेश्वर महादेव की सावन मास की तीसरी सवारी निकली

तराना – सावन मास की तीसरी पावन सवारी बाबा श्री तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर से राजसी ठाठ के साथ निकाली गई। सवारी का शुभारंभ पालकी पूजन एवं आरती से हुआ, जो गादीपति महंत श्री मोहन भारती (राष्ट्रीय अध्यक्ष – जूना अखाड़ा परिषद) एवं महंत श्री ओम भारती (राष्ट्रीय सचिव – जूना अखाड़ा परिषद) द्वारा विधिपूर्वक सम्पन्न की गई।


सवारी को प्रशासन द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया, तत्पश्चात ढोल-धमाके के साथ बाबा की भव्य पालकी नगर भ्रमण पर निकली। शोभायात्रा में सुसज्जित पालकी, डीजे, मां अहिल्या की झांकी, आकर्षक मोर रूपी कलाकार, मंगलनाथ अखाड़ा, चार ढोल, घोड़ी निशान, श्री गणेश बैंड उज्जैन, रथ शोलाधारी भक्त मंडल आदि विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। नगर के समस्त मंदिरों के सामने बाबा की आरती उतारी गई एवं जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
बाबा का विशेष श्रृंगार मोहित सोनी एवं पीयूष गोस्वामी द्वारा किया गया। पूजन अर्चन में सुरेशानंद सरस्वती, जय भारती, स्वरूप भारती, पुजारी जगदीश भगत (हरियाणा), जोगिंदर (हरियाणा), ब्रह्मानंद गिरी आदि संतजन शामिल हुए।
सवारी के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रूपेश परमार सहित महेश जोशी, रितेश मुंदड़ा, दिलीप डोडिया, भागीरथ धनगर ने अपने परिवार सहित पालकी पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में महादेव भारती, अखिलेश चतुर्वेदी, आयुष चतुर्वेदी, बृजेश कनवा, नरेंद्र बिरला, कैलाश गोठी, विजय जायसवाल, नीरज खंडूजा, कृष्णा परमार, हरिओम उपाध्याय, शेर जाट, दारा सिंह जाट, विनोद कारपेंटर, पत्रकार विकास कसेरा, भोलू चौधरी, गोविंद सोमानी, जगदीश जाट, अजय राठी सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक, पत्रकारगण एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
अंत में पालकी मंदिर वापस पहुंची जहां महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ सवारी का विधिवत समापन हुआ।
