भाेपाल, 27 जुलाई । देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की आज (रविवार काे) पुण्यतिथि है। मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने डाॅ. कलाम काे पुण्यतिथि पर याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए अपने संदेश में लिखा भारत को ‘परमाणु शक्ति’ के रूप में प्रतिष्ठित करने हेतु समर्पित रहे पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपका बहुआयामी विशिष्ट व्यक्तित्व युवा प्रतिभाओं को जीवन के सर्वोच्च लक्ष्य की प्राप्ति हेतु ऊर्जा के साथ राष्ट्र सेवा की अद्वितीय प्रेरणा प्रदान करता है।
