नलखेड़ा:-तहसीलदार प्रियांक श्रीवास्तव का प्रेस क्लब नलखेड़ा के पत्रकार साथियों के द्वारा पुष्प माला पहनकर स्वागत स्वागत वंदन अभिनंदन किया इस अवसर पर प्रेस क्लब के पत्रकार साथी। पदाधिकारी सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
प्रेस क्लब के संरक्षक रामेश्वर जी खंडेलवाल अध्यक्ष राजेश कश्यप उपाध्यक्ष राजेश शर्मा सचिव सुमित सिंह तोमर कोषाध्यक्ष प्रदीप चौबे आशिक अगवान यूसुफ पठान मनोज ठाकुरिया अन्य सभी पत्रकार साथियों के द्वारा तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव का स्वागत किया गया है उन से नगर के बारे में चर्चा कर विशेष बगलामुखी माता के बारे में विशेष चर्चा की गई उन्होंने कहा आप सभी के सहयोग से माता रानी के यहां जितनी अच्छी व्यवस्था हो सके करने का प्रयास करेंगे माता रानी की सेवा करने का मुझे पुनः आशीर्वाद प्राप्त हुआ है मैं बिल्कुल तन मन से माता रानी के यहां समर्पित रहूंगा एवं सभी किसान लोगों की समस्याओं का भी हल करने की पूर्ण कोशिश करता हूं करता रहूंगा।फ
