*संभाग स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता हेतु पब्लिक स्कूल के आठ विद्यार्थियों का चयन*
थांदला से विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस
झाबुआ जिले में राज्य शासन द्वारा आयोजित खेल के प्रतियोगिता में खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने टेबल टेनिस में अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर संभाग स्तर पर चयन प्राप्त किया है।
अंडर-14 वर्ग में जेनित राठौड़, विवेक खोईवाल, इशम गादिया तथा अंडर-17 वर्ग में हिम शाहजी, मुर्तुजा बोहरा, काव्या राठौड़, इशिका कांकरिया, और अलीशा अवाया, जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संभाग स्तर पर खेलने हेतु चयनित हुए।
संस्था के प्राचार्य ललित कांकरिया, एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती ममता कांकरिया, डायरेक्टर श्रीयक कांकरिया और समस्त शिक्षकों ने चयनित हुए विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
