न्याय की लड़ाई में रुकावट पुलिस ने सुसनेर विधायक व तराना विधायक की गाड़ी रोकी गई तथा चैकिंग की गई अशोक नगर में कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित न्याय सत्याग्रह यात्रा में शामिल होने जा रहे थे सुसनेर विधायक भैरू सिंह परिहार बापू व तराना विधायक महेश परमार की गाड़ी रोक ली गई सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ब्यावरा पुलिस के द्वारा विधायको की गाड़ी की चेकिंग की गई, विपक्ष ने इस को अलोकतांत्रिक कृत्य बताया हैं।
