इंदौर दिनांक 15 दिसंबर 2021- इंदौर जिले में अपराध पर पूर्णता अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया द्वारा समस्त इंदौर शहर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के पश्चात अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी सिलसिले में पुलिस उपायुक्त ज़ोन 1 व 2 श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री राजेश रघुवंशी व सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री राकेश गुप्ता द्वारा गंभीरता से कार्रवाई करने हेतु थाना प्रभारी लसूडिया श्री इंद्रमणि पटेल को निर्देशित किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए वसुंधरा गैलेक्सी गोल्डन पाम लसूडिया इंदौर में संचालित फर्जी एडवाइजरी श्री एसोसिएट्स एडवाइजरी फर्म के संचालक सहित तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया हैं ।
दिनांक 14:12 2021 को थाना लसूडिया के शासकीय ईमेल पर आवेदक चंद्रशेखर हटवार निवासी नागपुर महाराष्ट्र व आवेदक अनिल दुकारे निवासी पुणे महाराष्ट्र के शिकायत आवेदन प्राप्त हुए जिसमें आरोपीगण द्वारा दोनों फरियादियों के साथ दो लाख से अधिक की धोखाधड़ी की है , जिसके माध्यम से जानकारी मिली की लसूड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री एसोसिएट्स एडवाइजरी फर्म फर्जी एडवाइजरी कंपनी का संचालक यशराज विश्वकर्मा अपने अन्य साथियों के साथ उक्त फर्जी एडवाइजरी का संचालन कर रहा है । वह लोगों को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर दुगना लाभ देने का लालच देकर धोखाधड़ी कर रहा है । आवेदन पर थाना लसूडिया पर आरोपी गणेश राज विश्वकर्मा व अन्य के विरुद्ध अपराध धारा 420 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना श्री एसोसिएट्स एडवाइजरी फर्म की पता रस्सी करते उक्त फर्म वसुंधरा गैलेक्सी गोल्डन पार्क में फ्लैट नंबर 606 पर संचालित की जा रही है ।
जानकारी मिलते ही पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कंपनी के संचालक आरोपी यशराज पिता बसंत विश्वकर्मा उम्र 25 साल निवासी 222 फोनेक्स टाउनशिप लसूडिया इंदौर व कंपनी के मैनेजर हेमंत प्रजापति उर्फ विवेक मिश्रा पिता गौरी शंकर प्रजापति निवासी टिमरनी हरदा व अन्य आरोपी सुरेंद्र रघुवंशी पिता रघुवीर सिंह रघुवंशी उम्र 29 साल निवासी नटेरन विदिशा तथा कमलेश पिता राम शंकर प्रजापति उम्र 21 साल निवासी टिमरनी हरदा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 13 मोबाइल एक लैपटॉप जप्त किया गया है ।आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड पर लिया गया है वह पूछताछ जारी है।
उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया निरीक्षक इंद्रमणि पटेल व टीम के उप निरीक्षक अरुण मलिक, उपनिरीक्षक संजय बिश्नोई , प्रधान आरक्षक विजेंद्र बघेल, प्रधान आरक्षक देवेंद्र यादव , प्रधान आरक्षक नीरज रघुवंशी प्रधान आरक्षक दिनेश जरिया , आरक्षक प्रणीत भदोरियाआरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक नरेश चौहान , आरक्षक अजय प्रजापति , आरक्षक धनराज वाघेला की सराहनीय भूमिका रही।
