इंदौर -दिनांक 14 दिसंबर 2021– शहर में अपराध अपराधियों पर नियंत्रण हेतु, सक्रिय बदमाशों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपराध को बढ़ावा देने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रख उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने लिए कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र और एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर श्री मनीष कपूरिया ने इंदौर पुलिस को निर्देश दिए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में डीसीपी जोन 1 श्री आशुतोष बागरी, एडिशनल डीसीपी ज़ोन 1श्री जयवीर सिंह भदौरिया और एसीपी सौम्या जैन द्वारा क्षेत्र के गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखने एवं बदमाशों की निरंतर चैकिंग के निर्देश दिये गये थे।
इसी अनुक्रम में पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा थाना मल्हारगंज के कुख्यात बदमाश सानू सागर पिता महेश सागर उम्र 21 साल निवासी 20/1 शंकरगंज जिंसी इंदौर को पकड़ा गया है।
उक्त बदमाश सानू सागर के विरुद्ध थाना मल्हारगंज पर अपराध क्रमांक 499/21 धारा 323 294 506 34 भादवी एवं अपराध क्रमांक 500/21 धारा 327 323 294 506 34 भादवी एवं बाल न्यायालय से जारी स्थाई वारंट में एवं थाना किशनगंज के एनडीपीएस एक्ट के मामले में घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था जो उपरोक्त अनुसार इंस्टाग्राम पर नए नए लड़कों को जोड़कर अपराध की दुनिया में शामिल करने के लिए प्रेरित करता था। इंस्टाग्राम पर इस गैंग के फॉलोअर्स की संख्या हजारो में हैं।
बदमाश शानू सागर की मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि आरोपी भूतेश्वर मंदिर के पास घूम रहा है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर बताए गए स्थान पर जाकर देखा तो आरोपी पुलिस को देखने भागने लगा बाद मुस्तैदी से हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा बाद तलाशी लेते बदमाश के पास से एक पिस्टल एक जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपी के विरुद्ध 25 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत असल अपराध कायम कर न्यायालय में पेश किया जाएगा ।
पूछताछ में शानू ने बताया कि वह फरारी के दौरान उज्जैन में रह रहा था। उज्जैन के बदमाश के गिरोह से वह जुड़ा हुआ है। जिस बदमाश कि कुछ समय पहले हत्या हो चुकी है। उज्जैन में चयन नामक युवक, बदमाश के नाम से ग्रुप का संचालन कर रहा है। इस ग्रुप में युवाओं को जोड़ने के लिए भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर तरह तरह के वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं। जिसमें युवाओं को उनकी गैंग से जुड़ने के लिए कहा जाता है। पुलिस ने जब इनके सोशल मीडिया अकाउंट चेक किए तो उस पर हजारो फॉलोअर्स मिले। किसी निजी कंपनी की तरह ये लोग गैंग में युवाओं को शामिल करने का काम कर रहे थे। पुलिस द्वारा आरोपी से और विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिसके आधार पर कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना मल्हारगंज राहुल शर्मा एवं उप निरीक्षक राजकुमार पवार प्र.आर. शेलेन्द्र, ,आरक्षक कृष्ण कुमार त्रिपाठी आरक्षक अर्जुन यादव एवं आरक्षक संजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
