निप्र,जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की मावता गांव का वीर सपूत एवं भारतीय सेना का जांबाज सैनिक लोकेश कुमावत मणिपुर की राजधानी इंफाल से 20 किलोमीटर दूर लिमाकोम में गार्ड की ड्यूटी के दौरान नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से देश के लिए शहीद हो गए, लोकेश की उम्र मात्र 22 वर्ष थी। स्वजनों को सैन्य अधिकारियों से सूचना के बाद शहीद लोकेश के पार्थिव शहीद को आर्मी वाहन द्वारा शुक्रवार को गांव लाया गया जहाँ ग्रामवासियों द्वारा देश के लिए शहादत देने वाले वीर लोकेश कुमावत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ,वही ग्रामीण क्षेत्रों में गम का माहौल छा गया, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई के दौरान लोकेश के शहीद का दर्जा न मिलने की सूचना पर क्षेत्रीय नेता धरने पर बैठ लेकिन परिजनों की समझाइस के बाद शहीद सैनिक लोकेश कुमावत को अंकल व छोटे भाई विशाल द्वारा मुखाग्नि दी गई,।