
सिलीगुड़ी, 7 मई । आबकारी विभाग ने सिलीगुड़ी के उत्तरायण टाउनशिप में चल रहे नकली विदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। पुलिस अभियान के दौरान हजारों खाली बोतलों के साथ-साथ अलग-अलग ब्रांड के हजारों विदेशी नकली शराब भी जब्त किये गये है। इस मामले में एक महिला सहित तीन को हिरासत में लिया गया है।
आबकारी अधिकारी सुजीत दास ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी की उत्तरायण टाउनशिप में नकली विदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री चल रही है। जिसके बाद बुधवार सुबह सात बजे के करीब विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर उत्तरायण टाउनशिप में उक्त बांगलो में अभियान चलाया गया। इस दौरान करोड़ों रुपये की नकली विदेशी शराब बरामद करने के साथ-साथ शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद किये गये। वही मौके से चार लग्जरी गाड़ियां, कई मशीनें, भारी मात्रा में स्प्रिट, शराब की बोतल, ढक्कन और कई नामी ब्रांडों के नकली लेबल बरामद हुए। इस मामले में जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया गया वे बिहार के रहने वाले बताए गए हैं। आबकारी विभाग ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।