
नई दिल्ली (माधव एक्सप्रेस / ऊषा माहना )
नक्सली ईसाई आतंकवादियों के मास्टर माइंड देशद्रोही ललिता रामदास, मेधा पाटकर, डी राजा, जस्टिस बी चन्द्र कुमार, जस्टिस एस एस निज्झर, जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी जैसे भेड़ की खाल में छिपे देशद्रोही भेड़ियों को गिरफ्तार किया जाये- हिन्दू संगठन
नई दिल्ली, अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार शर्मा की अध्यक्षता हिन्दू महासभा भवन में आयोजित हिन्दू संगठनों की बैठक में हिन्दू संगठनों ने केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह को ज्ञापन देकर बधाई दी कि उन्होंने बहुत दूरदृष्टि के साथ 31 मार्च 2026 तक नक्सली ईसाई आतंकवाद का खात्मा करने का दृढ़ निश्चय लिया है।
बैठक में श्री मुन्ना कुमार शर्मा ने चिन्ता जताई कि छत्तीस गढ़ में 26 हजार जवानों द्वारा घेरे गये खूंखार नक्सली ईसाई आतंकवादियों के समर्थन में देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां, सांसद और एन जी ओं के गिरोह शान्ति वार्ता की आड़ में देश के दुश्मनों की जान बचाने की साजिश रच रहे हैं। यें वही हस्तियां है जिनकी जबान को तब लकवा मार जाता है जब यें नक्सली ईसाई आतंकवादी छत्तीसगढ़ में एक-एक दिन में हमारे 76-76 सैनिकों को मार देते हैं।
बैठक में दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ने बताया कि शान्ति वार्ता और युद्ध विराम के नाम पर घिर चुके नक्सली ईसाई आतंकवादियों की जान बचाने के पक्षधर इनके मास्टर माइंड है। जो तय करते है कि कब नक्सली ईसाई आतंकवादियों को सैनिको को मारना हैं कब मुखबरी के नाम पर गांव वालों और वनवासियों के हाथ पैर काटने हैं, मन्दिर के पुजारियों की हत्या करनी है। वनवासियों को गाय का मांस खिलाकर ईसाई बनाना है।
बैठक में अटल जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बम बम महाराज ने बताया कि नक्सली ईसाई आतंकवादियों को जब भी हमारे जवान घेरकर मारते हैं और हम लड़ाई को जीतने वाले ही होते हैं तो सी आई ए, फोर्ड फाउन्डेशन, जार्ज सोरेस की फंडिंग पर पलने वाले नक्सली ईसाई आतंकवादी एन जी ओ की देशद्रोही टोली अपने सिपहसालार ललिता रामदास, मेधा पाटकर, अरूणा राय, अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, नारायण मूर्ति की अगुवाई में मोर्चे की कमान सभालकर शान्ति वार्ता, युद्ध विराम की आड़ में भारत सरकार की नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करते हैं। जिससे एक-एक दिन में हमारे 76 सैनिकों की हत्या का मार्ग प्रशस्त होता है।
हिन्दू संगठनों ने सलवा जुड़ूम पर रोक लगाकर नक्सली ईसाई आतंकवाद को मजबूत करने वाले जज एस एस निज्झर को मरणोंपरान्त फांसी की सजा की मांग की और इस गिरोह की ललिता रामदास ओर अरविन्द केजरीवाल जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियों पर गैर कानूनी गतिविधियां निवारक कानून के तहत मुकदमा चलाने की मांग की।